सहोदय इंटर स्कूल चेस प्रतियोगिता का संत विवेकानंद में हुआ आयोजन

इन्तिजार अहमद खान
*इटावा।* संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल में सीबीएसई सहोदय इंटर स्कूल चेस प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत हुई।प्रतियोगिता के पहले दिन छात्राओं के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के मैच खेले गए,सीनियर वर्ग में 11 एवं जूनियर वर्ग में 10 सीबीएसई स्कूलों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि अपर ज़िला जज दिनेश गौर एवं विशिष्ट अतिथि सिविल जज कपिल शर्मा के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई।
कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा (प्रधानाचार्य, नारायण कालेज आफ साइंस एंड आर्ट्स),डॉक्टर कैलाश यादव (प्रधानाचार्य,पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल),अनूप मिश्रा (थियोसॉफिकल इंटर कॉलेज), मनोज एम एस (प्रधानाचार्य डिवाइन लाइट इंटर कॉलेज), कौशल किशोर (प्रधानाचार्य किड्स वैली),सौरभ दुबे (सेवन हिल्स,स्कूल),अभिषेक सक्सेना (पुलिस मॉर्डन स्कूल),विवेक श्रीवास्तव(रेडवुड ग्लोबल एकेडमी) का मेज़बान संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य/निदेशक डॉ.आनंद ने पुष्प माला एवं उत्तरीय पहनाकर स्वागत किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन छात्राओं के मैच खेले गए जिसमें जूनियर वर्ग के 10 सीबीएसई स्कूलों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।जूनियर वर्ग का पहला सेमीफाइनल सुदिती ग्लोबल एकेडमी की परी अग्रवाल एवं संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल की पान्या शर्मा के बीच खेला गया,जिसमें सुदिती ग्लोबल की परी अग्रवाल विजेता रही।दूसरे सेमीफाइनल में एस एस मेमोरियल की सिद्दिका यादव एवं सेंटमेरी इंटर कॉलेज की नित्या शर्मा के बीच खेला गया जिसमें सेंटमेरी की नित्या शर्मा विजेता रही।जूनियर वर्ग के फाइनल मैच में सुदिती ग्लोबल अकैडमी की परी अग्रवाल ने सेंट मेरी की नित्या सिंह को हराकर फाइनल जीता।जूनियर वर्ग में एस एस मेमोरियल की सिद्दिका यादव ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
छात्राओं के सीनियर वर्ग में सीबीएसई के 11 स्कूलों की टीम ने भाग लिया।प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल एस एस मेमोरियल की नाव्या जैन एवं पान कुंवर की प्रिया यादव के बीच खेला गया,जिसमें एस एस मेमोरियल की नाव्या जैन विजेता रही।दूसरे सेमीफाइनल मैच लॉर्ड मदर सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल एवं संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल की राधिका चौहान के बीच खेला गया जिसमें संत विवेकानंद की छात्रा राधिका चौहान ने जीत हासिल की।
सीनियर वर्ग का फाइनल मैच संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा राधिका चौहान एवं एस एस मेमोरियल की नाव्या जैन के बीच हुआ जिसमें संत विवेकानंद की राधिका चौहान ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जीत हासिल की।
इस वर्ष सहोदय कार्यकारिणी के द्वारा सर्वसम्मति से फैसला लिया गया* कि सहोदय सीबीएसई इंटर स्कूल की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रतियोगिता आयोजित कराने वाली संस्था का कोई भी छात्र, छात्रा या टीम प्रथम द्वितीय या तृतीय स्थान हासिल करती है तो मेजबान स्कूल की टीम या छात्र एवं छात्राओं को प्रथम द्वितीय या तृतीय स्थान न देकर उन्हें आउट स्टैंडिंग अवॉर्ड दिया जायेगा,इस नए नियम के चलते सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करने वाली संत विवेकानंद की छात्रा राधिका चौहान को प्रथम स्थान की जगह आउटस्टैंडिंग अवार्ड दिया गया तथा फाइनल मैच हारने वाली नव्या जैन को प्रथम स्थान दिया गया।
प्रतियोगिता के पहले दिन समापन के अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य डॉ.आनंद ने प्रतियोगिता में आए हुए सभी स्कूलों की प्रतिभागी छात्राओं, प्रशिक्षकों के साथ ही आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया,प्रतियोगी छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर आनंद ने बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज जिस तरह से हमारी बेटियां अपनी अपनी संस्थाओं का मान बढ़ा रही हैं उसी तरह वो अपनी खेल प्रतिभा के दम पर भविष्य में देश का भी नाम रोशन करेंगी।
प्रतियोगिता के पहले दिन के मैच ऑब्जर्वर सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रशिक्षक साकिब खान की निगरानी में आयोजित हुए,मैचों के सफल संचालन में संत विवेकानंद के शारीरिक शिक्षक नवेंदु त्रिपाठी, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर,धर्मेंद्र यादव,मुहम्मद फारिक का अहम योगदान रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन चित्रा परिहार,निधि पाण्डेय के द्वारा किया गया।
कल प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्रों के मैच प्रातः 9 बजे से खेले जाएंगे।