Breaking News

सांसद पकौड़ी लाल कोल का करणी सेना ने फूका पुतला, सवर्णों को कहा था अपशब्द

रिपोर्ट : ओमकारनाथ

वाराणसी। राबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट से अपना दल (एस) के लोकसभा सांसद का करणी सेना ने बुधवार को वाराणसी में पुतला फूका। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान लोकसभा सांसद पकौड़ी लाल कोल ने मंच से सवर्णों को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया था, जिसके बाद उक्त वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर सवर्णों के बीच काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसी गुस्से को लेकर करणी सेना ने बुधवार को सांसद पकौड़ी लाल कोल का प्रतीकात्मक पुतला फूका। इस दौरान करणी सेना के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि आज हम सभी ने रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट से सांसद पकौड़ी लाल कोल का पुतला दहन किया है। उन्होंने जिस तरह से सवर्णों खासकर ब्रह्मण और ठाकुर को अपशब्द कहा है तो अब करणी सेना का यह प्रण है कि ये जहां भी देखेंगे इनका लात-जूतों से स्वागत किया जायेगा। विवेक सिंह ने आगे कहा कि हम अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग की कि जल्द से जल्द ऐसे लोगो को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाए। वहीं उनसे जब बताया गया कि उन्होंने मांफी मांग ली है तो विवेक सिंह ने कहा कि यह कैसी बात है कि सुबह गाली दीजिये और शाम में माफ़ी मांग लीजिये। ऐसे लोगों को सुधरना होगा वरना करणी सेना इसका जवाब देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close