सीएम योगी ने प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में वितरित किए स्मार्टफोन व इंफैटोमीटर
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किए एवं आंगनबाड़ी हेतु इन्फैंटोमीटर दिए। जनपद स्तर पर एनआईसी एवं कमिश्नरी ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री की उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने देखा-सुना तथा एनआईसी में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने स्मार्टफोन वितरित किए। स्मार्टफोन प्राप्त करने वाली विधानसभा क्षेत्र उत्तरी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में क्रमशः रेखा बरनवाल, सुमनलता, कुसुम देवी, उर्मिला देवी, बन्ने देवी, लक्ष्मी श्रीवास्तव, शर्मिला देवी, किरण शर्मा, सुलेखा विश्वकर्मा, सरस्वती देवी, विधानसभा क्षेत्र दक्षिणी की रीता कुशवाहा, गीता शर्मा, उर्मिला देवी, कुसुम लता, शबनम, मेनका पांडेय, अंजू यादव, अर्चना मिश्रा, शशिकला, कामिनी सिंह तथा विधानसभा क्षेत्र कैंट की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अभिलाषा, सीमा, सुमन, सुशीला देवी, रुबीना, संजू देवी, लक्ष्मी देवी, लता मंगेश, शैल विश्वकर्मा व सरोज मौर्या को मौके पर दिए गए।