Breaking News

सेंटमैरी इंटर कालेज में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

क्तदान है सामाजिक पूजा- रक्तदान जैसा कार्य न दूजा

इन्तिजार अहमद खान
इटावा।सेंटमैरी इंटर कालेज में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन “न्यू कांफ्रेंस हॉल हाईस्कूल ब्लॉक” में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ राजस्थान एवं इटावा क्षेत्र के बिशप थॉमस पाडियाथ ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर मैनेजर फादर बिंसन,प्रिंसिपल फादर शीजू जार्ज,वाइस प्रिंसिपल फादर बिबिन एवम यूपी आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई के चिकित्सक एचओडी डॉ.आदित्य शिवहरे, डॉ.अनिकेत सचान जेडी,डॉ. राकेश कुमार मीना टीओ, मो.सलमान टीओ,नर्सिंग स्टाफ में गोपाल चंद्र,डॉ. केदारमल शर्मा एसएनओ, देवेश यादव एनओ व राजकुमारी उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में सबसे पहले पहल करते हुए प्रिंसिपल फादर शीजू जार्ज, वाइस प्रिंसिपल फादर बिविन ने रक्तदान के लिए आए सभी लोगों को प्रोत्साहित किया।उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को संकट काल में जीवन दान मिलता है, इसीलिए इससे पुनीत कार्य कोई नहीं हो सकता है।इसी क्रम में फादर रोशन,शिक्षक संतोष वर्गीज,बेनी एके,भानू प्रताप,बाबू सर,सत्येंद्र सिंह, एल्डो बाबू,ज्योति मैडम आदि ने रक्त दान करके शिविर को सफल बनाया।
शिविर में कुल 200 लोगों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 22 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।इसी क्रम में शिविर की हीमोग्लोबिन टीम ने सभी छात्र छात्राओं का हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप भी चेक किया।रक्तदान शिविर को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close