Breaking News

सोने के आभूषण सहित आरोपी को किया गिरफ्तार, मनावर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का किया खुलासा

मनावर:- (शाहनवाज शेख) आरोपी के कब्जे से सोने के आभूषण करीबन 8 तोला सोना किमत 04 लाख रूपये का किया जब्त। उक्त घटना दिनांक 26 सितंबर की है जिसमे फरियादी उमेश पिता शिवजी पाटीदार निवासी मंगला कालोनी मनावर के द्वारा रिपोर्ट की गई कि, मैने मेरे घर में गल्ले को खोला तो उसमे रखे तीस हजार रूपये व पास मे रखी कोठी में देखा तो सोना चांदी के आभूषण नही मिले परिवार वालो से पुछताछ करते जानकारी नही होना बताया फरियादी कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 847/2021 धारा 454, 380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान धीरज बब्बर एवं थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय के मार्गदर्शन में चोरी गए सोने के आभूषण का एवं अज्ञात आरोपी कि तलाश करने के लिए एक टीम तत्काल गठित कर रवाना कि गई एवं अपने मुखबीर सूचना तंत्र को सक्रिय किया। लगातार प्रयास के बाद दिनांक 30 सितंबर को मुखबीर से जानकारी मिलने पर संदेही गौतम पिता राकेश गोर उम्र 19 साल निवासी श्रीनगर कालोनी मनावर को पकडा गया जिससे पुछताछ पर उसने उपरोक्त घटना कारित करना बताया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी का फरियादी उमेश पाटीदार के यहा आना जाना था और उसने मौका देखकर वारदात करना कबूल किया एवं आरोपी गौतम से चोरी किये गए आभूषण जिससे सोने के हार 2, सोने कि कान कि झुमकी कुल वजनी 8 तोला सोना लगभग जिसकी किमत 4 लाख रूपये कि जप्त किये गए। पुलिस आरोपी से जुड़े मामलों की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है, उक्त मामले मे आरोपी की धड़पकड़ लिए थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय के निर्देशन में उनि. प्रकाश अलावा, उनि. नीरज कोचले, सउनि. राजेश हाडा, आर. 945 राघवेन्द्र परमार, आर. 378 लखन निगवाल, आर. 848 नवलसिंह डामोर, आर. 402 नाहरसिंह जाधव, आर. 847 बाबुसिंह कामलिया का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close