स्काउड गाइड छात्र छात्राओं के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण – गुफरान अहमद
इन्तिजार अहमद खान
इटावा। जिला विद्यालय निरीक्षक एंव भारत स्काउड गाइड इटावा जिला मुख्यायुक्त के आदेशानुसार जिला सचिव रविंद्र यादव के निर्देशन में इस्लामिया इंटर कालेज में तृतीय सोपान जांच शिविर का आयोजन हुआ जिसमे स्काउड गाइड ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
प्रधानाचार्य इस्लामिया कालेज/ सहायक जिला आयुक्त गुफरान अहमद के सहयोग से डॉक्टर सुनील कुमार सिंह जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स एवं शशि प्रभा के नेतृत्व में इस्लामिया इंटर कॉलेज इटावा में तृतीय सोपान जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्काउट गाइड द्वारा टेंट पिचिंग फूड प्लाजा गैजेट मेकिंग आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का निरीक्षण सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त कानपुर मंडल मयंक शर्मा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश यादव, प्रधानाचार्य डा. दीपक सक्सेना, डा. संजय शर्मा, डा. उमेश यादव तथा जिला सचिव रवींद्र यादव ने किया। प्रधानाचार्य गुफरान अहमद ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत करते हुए कहा कि स्काउड गाइड छात्र छात्राओं के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है इससे छात्रों की शारीरिक क्षमता के साथ शिविर से प्राप्त प्रमाण पत्र भी अत्यंत उपयोगी हैं। कार्यक्रम का संचालन डा. कुश चतुर्वेदी ने किया। शिविर में इस्लामियां इंटर कॉलेज, कर्मक्षेत्र इंटर कॉलेज तथा आर्यकन्या इंटर कॉलेज तथा राजकीय इंटर कॉलेज इटावा के स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया। शिविर में स्काउट मास्टर इमरान, रामचंद्र, सचिन जैन, गाइड कैप्टन सुनीता साहू सहित विद्यालय के समस्त अध्यापको व कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।