हाईवे पर फोर व्हीलर वाहन के टक्कर से बाइक सवार पत्नी की मौत,पति गंभीर रूप से घायल

अखलाक अहमद
अस्पताल में भर्ती बीमार मां को खाना पहुंचाकर घर लौटते समय हुआ हादसा
राजातालाब। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास हाईवे पर बुधवार को सुबह लगभग 9:30 बजे फोर व्हीलर वाहन के टक्कर से मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार थाना क्षेत्र के जमुआ बाजार निवासी बाइक सवार गनेश गौड़ तथा पत्नी आंचल गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजातालाब पुलिस ने उक्त दोनों गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस द्वारा भदवर बाईपास स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने पत्नी आंचल गौड़ को मृतक घोषित कर दिया और पति गनेश गौड़ के सर में गंभीर चोट लगने के कारण हालत चिंता जनक होने पर डॉक्टरों ने बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहनिया क्षेत्र के हरदतपुर रेलवे स्टेशन रोड स्थित श्रेयांश हॉस्पिटल में भर्ती बीमार मां बदामा को खाना लेकर गनेश अपनी पत्नी के साथ गए थे जहां पर भर्ती बीमार मां की देख रेख करने के लिए रात में रुक गए सुबह होने पर बाइक से अपनी पत्नी को लेकर वापस घर लौटते समय बीरभानपुर हनुमान मंदिर के पास हाईवे पर मोहन सराय की तरफ से राजातालाब की ओर जा रही तेज रफ्तार में फोर व्हीलर वाहन बाइक के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी जिससे अनियंत्रित होकर बाइक सवार पति पत्नी हाईवे के किनारे लगे रेलिंग से टकराकर पति गनेश गोड़ गंभीर रूप से घायल हो गए और पत्नी आंचल की मौत हो गयी। घटना के बाद घटनास्थल से फोर व्हीलर वाहन को लेकर ड्राइवर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया और रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल हो गया। मृतक आंचल गोंड़ अपने घर ही पर सौंदर्य प्रसाधन की दुकान चलाती थी जिसको दो बेटा है। पुलिस ने मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।



