हारजीत का दाव लगा रहे 8 जुआरी गिरफ्तार -पुलिस ने घेराबंदी कर 8 बाइक, एक कार सहित 50 की नगदी की जब्त
भिण्ड।ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम नुन्हाटा में लंबे समय से जुआरी जुआ का फड संचालित कर रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक मनोज कुमारसिंह को मिलते ही तुरंत एएसपी कमलेश कुमार, डीएसपी अरविन्द शाह, सीएसपी आनंद राय मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और चोरों तरफ जुआरियों की घेराबंदी करते हुए दबोच लिया, शाम का वक्त होने की बजह से कुछ जुआरी भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या मे 8 मोटर सायकल, एक कार सहित 50 हजार रुपये की नगदी जब्त की है। खबर लिखे जाने तक पुलिस की देर शाम तक कार्रवाई चलती रही, इसलिए जुआरियों के नाम व बाइक सहित कारों के नम्बर उजागर नहीं हो सके।डीएसपी हेडक्वार्टर अरविन्द शाह ने बताया विगत दिनों से इस जुए के फड की सूचना मिल रही थी जिस आधार पर रविवार शाम ग्राम नुन्हाटा गांव में बड़ी संख्या में जुआरी दाव लगा रहे थे, तभी पुलिस ने सिविल ड्रेस मेंं जुआ के फड की घेराबंदी करते हुए जुआरियों को दबोचकर हिरासत में लिया और कुछ जुआरी भाग गये है जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के द्वारा जब्त की गई बाइक हीरो, प्लेटीना, बजाज, मोबाइल फोन जुआरी छोड़कर भाग निकले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिये हैं। जुआ का फड गांव के बाहर छप्पर के नीचे संचालित हो रहा था, जहां जुआरियों ने बरसात से बचने के लिए उस पर तिपाल भी डाल रखी थी। पुलिस की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही।