अंशिका ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में जीता रजत पदक, ओलंपिक स्वर्ण पर नज़र
इन्तिजार अहमद खान
इटावा की होनहार शूटर अंशिका ने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने नई दिल्ली स्थित डॉ. कर्नी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।
अंशिका ने अपनी शूटिंग की शुरुआत 2019 में स्पोर्ट्स केयर एकेडमी, कुनेरा (इटावा) से की थी। अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर उन्होंने बहुत कम समय में शानदार पहचान बनाई।
यह उनका दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था। इससे पहले उन्होंने एशियन चैंपियनशिप, शिमकेंट (कज़ाख़स्तान) में हिस्सा लिया था, जहाँ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6वां स्थान हासिल किया था।
अंशिका का सपना है कि वह भविष्य में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर देश की पहली महिला शूटर बनें जो यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करे।
अपनी सफलता का श्रेय अंशिका ने अपने कोच चन्द्र मोहन तिवारी को देते हुए कहा, “मेरे कोच द्वारा दी गई तकनीक और प्रक्रिया बेहद प्रभावी है, जिसकी वजह से मैं ऊँचे स्कोर कर पाती हूँ। वह युवा शूटरों के लिए भी बहुत बड़ी प्रेरणा हैं।”
इससे पहले भी अंशिका ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। उन्होंने 2024 राष्ट्रीय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रजत पदक जीता था।
लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के साथ अंशिका भारतीय शूटिंग के भविष्य की एक चमकती हुई सितारा बनकर उभर रही हैं।