अच्छा चलता हूँ, दुआओं में याद रखना, मेरे ज़िक्र का जुबां पे स्वाद रखना : एसपी गौरव तिवारी
रतलाम :- (शाहनवाज शेख) मध्य प्रदेश के जांबाज पुलिस अधीक्षक जिन्होंने रतलाम में अपनी लंबी सेवाएं देकर शहर व जिले को शांति और सौहार्द बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए, इसके अतिरिक्त अपराधियों में खौफ रतलाम एसपी गौरव तिवारी के वजह से बढ़ने लगा था। बीते दिनों कुछ कारणों से उनका तबादला हो गया जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर विदाई के समय अपने शब्द बयां किए।
उन्होंने लिखा… ‘रतलाम में 1297 दिन की पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापना का सफ़र आज समाप्त हुआ। रतलाम की जनता का प्यार और सम्मान पाकर अभिभूत हूँ।’
‘रतलाम में इतने लम्बे समय तक कार्य करने का अवसर देने के लिए आदरणीय मुख्यमंत्री जी, सभी वरिष्ठ अधिकारीयो के साथ-साथ, रतलाम की जनता, यहाँ के जनप्रतिनिधि, सभी प्रशासनिक अधिकारी, मेरे पुलिस के साथी और मीडिया के सभी साथियों का आभारी हूँ और सभी का तहेदिल से शुक्रियादा अदा करता हूँ।’
‘रतलाम मेरे जीवन में एक विशेष स्थान रखता है, यही से मैंने अपने पुलिस कैरीअर की शुरुआत भी की थी, यही से मुझे एक नयी पहचान मिली, इनसब के लिए रतलाम का सदा ऋणी रहूँगा। जाने अनजाने में किसी का दिल दुखाया होतो क्षमा प्रार्थी हूँ। – आपका गौरव तिवारी