Breaking News

अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा के शीघ्र अनावरण हेतु जिलाधिकारी से मिले वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी 

न्तिजार अहमद खान
इटावा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष ( नेता भाजपा सभासद दल ) शरद बाजपेयी ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण हेतु जिलाधिकारी से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा।शरद बाजपेयी ने मांग करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को उनकी गरिमा के अनुरूप ही लगाया जाए, उन्होंने कहा कि पिछले लगभग एक वर्ष पूर्व अटल पथ पर अटल जी की हाथ जोड़कर प्रतिमा लगाई गई थी जिसका सर्वप्रथम और लगातार मैंने विरोध किया था और मैंने मांग की थी कि हाथ जोड़कर लगाई गई प्रतिमा को हटाकर दूसरी प्रतिमा जिसकी आकृति सावधान की मुद्रा में या अभिवादन करते हुए लगाई जाए , प्रतिमा हटाई गई और हाथ जोड़कर भी हटाया गया लेकिन उनके हाथों को छाती पर चिपका दिया गया हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है, और प्रतिमा भी वही लग रही है, प्रतिमा बहुत ही खराब लग रही है और एक महान नेता एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार बेहद निंदनीय और अशोभनीय है।शरद बाजपेयी ने कहा कि जिस प्लेटफार्म पर प्रतिमा लगी है वह बहुत छोटा बनाया गया है उसे बड़ा करने का निवेदन व मांग की थी लेकिन प्लेटफार्म बड़ा नहीं किया गया, लाइटें , फब्बारे व प्रतिमा के ऊपर छत्र लगाने की मांग की थी, जो पूर्ण नहीं की गई। और कोई काम नहीं कराया गया, प्लेटफार्म की ऊंचाई भी कम थी तो उसे मैंने अपने सामने ऊंचा कराया था, बस यही एक काम हुआ, लेकिन उनकी प्रतिमा की दुर्गति समझ से परे है।शरद बाजपेयी ने कहा कि मैंने अप्रैल में भी एक प्रार्थना पत्र डीएम को दिया था उसे भी दिए हुए कई महीने बीत गए लेकिन अटल जी की सुध किसी ने नहीं ली।शरद बाजपेयी ने मांग की कि प्रतिमा अनावरण से पहले प्रतिमा को बदलवाकर दूसरी प्रतिमा जो सावधान मुद्रा में या अभिवादन करते हुए लगाई जाए साथ ही प्रतिमा के ऊपर छत्र लगाया जाए व प्लेटफार्म को चौड़ा किया जाए व फब्बारे व लाइटें लगाई जाए तब प्रतिमा का अनावरण हो ये सुनिश्चित किया जाए। शरद बाजपेयी ने कहा कि मेरी सभी मांगों को अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए और शीघ्र ही प्रतिमा का अनावरण कराया जाए और अगर प्रशासन मेरी मांगों पर गम्भीर नहीं हुआ तो मैं अटल जी के चरणों में सम्मानित इटावावासियों के साथ अनशन पर बैठ जाऊंगा और अगर फिर भी प्रशासन नहीं जागा तो मैं आमरण अनशन पर बैठूंगा। शरद बाजपेयी ने कहा कि मैंने अटल पथ के सम्बन्ध में आरटीआई डाली थी कि कौन काम कर रहा, कब निविदा निकाली गई, कितना खर्च हुआ लेकिन अभी तक मुझे कोई जबाब नहीं दिया गया।शरद बाजपेयी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रशासन सभी कार्यों को यथाशीघ्र समय से पूर्ण करायेंगे और अटल जी की प्रतिमा बदलवाकर सही मुद्रा में लगवायेंगे जिससे प्रतिमा का अनावरण शीघ्र किया जा सकेगा।इस अवसर पर पूर्व नगर उपाध्यक्ष सोमेश अवस्थी, अरुण मिश्रा, एस पी तोमर, रईस आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close