Breaking News

अनियंत्रित टेंपो पलटने से आधा दर्जन यात्री घायल

आसिफ़ राजा फर्रुखाबाद

शमशाबाद फर्रुखाबाद। अनियंत्रित टेंपो खंड में पलटा आधा दर्जन यात्री घायल चालक मौके से कूदकर फरार पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा उपचार हेतु सीएचसी कायमगंज भेजा यात्रियों से भरा टेंपो फर्रुखाबाद से कायमगंज जा रहा था जानकारी के अनुसार सोमवार को फर्रुखाबाद से कायमगंज जाने वाला एक डग्गामार टेंपो संख्या यूपी 76 टी 1339 जो फैजबाग चौराहे से गुजरने के बाद कायमगंज जा रहा था कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम खुडिना खार के निकट प्रतीक्षालय के सामने गुजरते समय अचानक टैंपू असंतुलित हो गया और लडख़ड़ाता हुआ खंड में गिरकर पलट गया उधर टेंपू के खंड में पलटने से सबार यात्री दब गए अंदर दवे सवार लोग बचाव हेतु चीख-पुकार मचाने लगे घबराया टेम्पो का चालक कूदकर मौके से फरार हो गया मौक़े से गुजरते राहगीरों की भीड़ ने फंसे लोगों भीड़ ने खड्ड में टैंपू को सीधा कर दबे लोगों को बाहर निकाला घटना की सूचना शमशाबाद थाना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची डायल 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस के चालक ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज पहुचाया।

घायलों में अनिल कुमार धीरू राम सिंह लेखराज निवासी नरसिंहपुर कोतवाली कायमगंज बताए गए हैं इन्हीं में एक होमगार्ड के जवान के भी घायल होने की जानकारी दी गई है फिलहाल दुर्घटना के बाद मौके से टेंपो चालक टेंपू से कूदकर फरार हो गया हालांकि पुलिस ने टेंपो चालक को दौड़ाकर पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली मालूम रहे कयमगंज फर्रूखाबाद मार्ग पर दौड़ने वाले डग्गामार गैस से संचालित टेंपो जो बड़ी संख्या में यात्रियों को फर्रुखाबाद से कायमग्गंज पहुचाने का जिम्मा निभाते हैं लेकिन लापरवाह चालक यात्रियों को बिठाने के बाद टेंपो अनियंत्रित गति से दौड़ाते है अक्सर बाहन दौड़ाते समय फोन को कांन से लगाकर बतियाते है जो दुर्घनाओं का कारण बन जाता है आए दिन डग्गामार टेंपो के पलटने अथवा दुर्घटनाग्रस्त होने तथा यात्रियों के घायल होने की घटनाएं देखी जा सकती हैं शोम बार को भी डग्गामार टेम्पो का चालक फोन पर बतिया रहा था जो दुर्घटना का कारण बन गया बताते हैं पुलिसिया संरक्षण में दौड़ रहे डग्गामार वाहनों के संचालक खुलेआम दग्गमरी कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं परिबहन बिभाग को चाहिए कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर लोकल यात्रियों की सुविधा के लिए लोकल परिवहन निगम की बसों का संचालन कराया जाए जिससे आम लोग जानलेवा दुर्घटनाओं से बच सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close