अपने ही कार्यालय से 2 लाख से अधिक की चोरी करके फरार था कर्मचारी हुआ गिरफ्तार
वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। महानगर पुलिस कमिश्नरेट को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी जब सिगरा पुलिस ने बीती 12 दिसंबर को बैंक कालोनी सिगरा स्थित एक ब्राडबैंड प्रोवाइडर कंपनी के ऑफिस से 2 लाख से अधिक रुपये चुराने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों में से एक इसी कंपनी में कार्य करता था। पुलिस ने इनके पास से चोरी किये गए 2 लाख 84 हज़ार रुपये में से 2 लाख 49 हज़ार रुपया भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पकड़े गए चोरों को पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। इस सम्बन्ध में एडीसीपी काशी ज़ोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि बीती 12 दिसंबर को सिगरा थाना अंतर्गत बैंक कालोनी में GTPL इंटरनेट/ ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर कंपनी के ऑफिस की अलमारी की चादर काटकर चोरों ने 2 लाख 84 हज़ार 246 रुपये चुरा लिए थे। उक्त घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी और इसी से चोरों की शिनाख्त भी हुई थी। इस घटना के बाद से ही सिगरा थाने की उपनिरीक्षक नीरज कुमार ओझा, चौकी प्रभारी नगर निगम अपने टीम के साथ अभियुक्तों की तलाश में लगे हुए थे। इसी दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली की इस घटना में शामिल अभियुक्त सर्वेश कुमार श्रीवास्तव निवासी खरगपुर थाना सुरियावां भदोही ( हाल पता 156ए साकेत नगर कालोनी थाना लंका वाराणसी) 24 वर्ष और लक्खू सोनकर निवासी बी 32 साकेत नगर कालोनी शीतला माता गली थाना लंका वाराणसी, 24 वर्ष रेलवे कालोनी, जयप्रकाश नगर के खाली मैदान में है, पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 17 दिसंबर की रात गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों में एक इसी कंपनी में कार्यरत था। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी के 2 लाख 84 हज़ार 246 रुपये में से 2 लाख 49 हज़ार 400 रुपये बरामद किये गए हैं।