अर्थ चिंतन को लेकर स्वदेशी जागरण मंच मध्य भारत प्रांत की महिला प्रमुख डॉक्टर प्रतिभा चतुर्वेदी व सह प्रमुख सीमा भारद्वाज ने राज्यपाल श्री मंगुलाल पटेल जी से मुलाक़ात की
साभार
भोपाल। मप्र राजभवन में महामहिम आदरणीय मंगू भाई पटेल जी से स्वदेशी जागरण मंच की महिला प्रकोष्ठ की मध्य भारत प्रान्त की प्रान्त प्रमुख डॉ प्रतिभा चतुर्वेदी व सह प्रान्त प्रमुख सीमा भारद्वाज ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान डॉ प्रतिभा चतुर्वेदी ने पूरे 20 मिनट तक महामहिम को 23,24 व 25 को होने जा रहे नेशनल बेबिनार अर्थ चिंतन के बारे में बताया साथ ही महामहिम को इस बेबिनार मे शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। महामहिम को अर्थ चिंतन से जुड़ा स्वदेशी शोध संस्थान का 56 पेज का एक प्रतिवेदन भी दिया।सीमा ने भोपाल और मप्र में स्वदेशी आंदोलन, शोध संस्थान , वैक्सीन को पेटेंट मुक्त कराने के लिए छेड़े गए अभियान व कोविड और कोविड के बाद किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया। महामहिम ने इन प्रयासों को सराहा और कहा कि वे स्वदेशी के इस आंदोलन को पूरा समर्थन व संरक्षण देंगे। महामहिम को बताया कि अर्थ चिंतन का ये वेबिनार भोपाल स्थित मप्र निजी विश्वविद्यालय नियमक आयोग के कांफ्रेंस हॉल में शाम 6 बजे से 8 बजे तक बड़ी स्क्रीन पर सुना व देखा। जाएगा। महामहिम ने कहा कि वे भी इस वेबिनार से जरूर जुड़ेंगे। प्रतिभा ने राजभवन स्टाफ को भी स्वदेशी के बारे में बताया। सारे स्टाफ ने कहा कि वे भी स्वदेशी अभियान से जुड़ना चाहेंगे।