आशा निकेतन में किशोरी दिवस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं
इन्तिजार अहमद खान
इटावा।समाज कल्याण समिति इटावा के प्रांगण में किशोरी दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। किशोरी दिवस के कार्यक्रम में अनेक गांव से आई हुई किशोरियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पासिंग द रिंग,पासिंग द बॉल,सेव द बैलून, बोम्ब इन द सिटी आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना गीत व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता जैन व इटावा समाज कल्याण समिति के डायरेक्टर फादर रोशन,इटावा समाज कल्याण समिति समन्वयक सिस्टर रीता व आशा निकेतन प्राचार्या सिस्टर लाइसा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम में किशोरियों द्वारा सामूहिक नृत्य,सामूहिक गीत व भाषण आदि कार्यक्रम संपादित किए गए। इसके साथ ही कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को आगामी जीवन के बारे में अवगत कराया गया व अपने प्रेरणादायक भाषण द्वारा किशोरियों को जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। इटावा समाज कल्याण समिति के डायरेक्टर फादर रोशन ने अपने शब्दों द्वारा किशोरियों को जीवन आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित व मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथि व मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में इटावा समाज कल्याण समिति के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।