इमाम हुसैन के मासूम बेटे को कर्बला में प्यासा शहीद किया गया – मौलाना जैदी

-हज़रत अली असगर के झूले की ज़ियरत बरामद हुई
इन्तिजार अहमद खान
इटावा। इमाम हुसैन के मासूम बेटे हज़रत अली असगर की शहादत पर घटिया अज़मत अली स्थित मस्जिद पंजतनी में मजलिस का आयोजन हुआ जिसमें अली असगर के झूले की जियारत बरामद हुई।
मजलिस में तकरीर करते हुए मौलाना अनवारुल हसन जैदी इमामे जुमा इटावा ने कहा कि कर्बला में सबसे छोटे मासूम अली असगर ने अपनी कुर्बानी देकर इमाम हुसैन की जीत का परचम लहराया। पूरी दुनिया मे इमाम हुसैन के 6 माह के बेटे हज़रत अली असगर का गम मनाया जा रहा है। तीन दिन के भूखे प्यासे मासूम अली असगर को कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन पानी पिलाने ले गए तो जालिमों ने पानी नहीं पिलाया और जहर बुझे तीर से हमला करके शहीद कर दिया। मौलाना सज्जाद हैदर रब्बानी दिल्ली ने आलमपुरा इमाम बारगाह में शारिक सगीर शानू की ओर से आयोजित मजलिस व इमाम बारगाह अज़मत अली पर आयोजित अशरे की मजलिस में मौलाना मो. जॉन दिल्ली ने तकरीर की। अंजुमने हैदरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ नक़वी ने बताया कि घटिया अज़मत अली इमामबाड़े में मुस्ते हसन डौली, सराये शेख सिटी पोस्ट आफिस स्थिर मस्जिद में सोनू नक़वी, दरगाह मौला अब्बास महेरे पर स्व. जफर हुसैन द्वारा स्थापित मजलिस फराज रिज़वी शारू की ओर से हुई।