Breaking News

ईस्ट ज़ोन सी बी एस क्लस्टर बैडमिंटन प्रतियोगिता में संत विवेकानंद का शानदार प्रदर्शन जीता ब्रॉन्ज मैडल! 200 सी बी एस ई स्कूलों के खिलाड़ियों ने लिया था भाग!

इन्तिजार अहमद खान
इटावा।लखनऊ के आर के सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल में दिनांक 6 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित सी बी एस ई ईस्ट ज़ोन बैडमिंटन क्लस्टर प्रतियोगिता में शहर की प्रतिष्ठित संस्था संत विवेकानंद सीनियर पब्लिक स्कूल की बैडमिंटन टीम ने ब्रॉन्ज मैडल जीतकर संस्था का मान बढ़ाया!
संत विवेकानंद टीम के खिलाड़ी अंश प्रताप सिंह, वरुण प्रताप सिंह,आयुष यादव ने अंडर 19 आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के पहले मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ की टीम को 21- 10, 21- 19, से सैनिक स्कूल लखनऊ को 21- 07, 21- 16, डी पी एस गोमतीनगर लखनऊ को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15- 04, 15- 10, 14- 10, 15- 08, 15- 12 से हराकर ब्रॉन्ज मैडल जीता!
स्कूली बैडमिंटन टीम की इस सफलता को लेकर संस्था के प्रधानाचार्य/निदेशक डॉक्टर आनंद ने टीम के खिलाड़ियों को इस सफलता के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से टीम के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहां कि बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ ही खेलो में भी आगे बढ़ते रहना चाहिए उन्होंने कहां कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बच्चो को अंतिम क्षण तक प्रयास करते रहना चाहिए!
वही संस्था के चेयरमैन डॉक्टर विवेक यादव ने भी बैडमिंटन टीम की इस सफलता को लेकर विजयी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close