Breaking News

ई एंड एच फाउंडेशन और सीएमएस फाउंडेशन के द्वारा शमसाबाद में लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

आसिफ राजा ब्यूरो चीफ़

ई एंड एच फाउंडेशन और सीएमएस फाउंडेशन के द्वारा शमसाबाद में लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
जिसका की उदघाटन समाज सेविका श्री मति रेनु त्रिपाठी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया ।

ई एंड एच फाउंडेशन जो कि शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति निरंतर कार्य करती आरही है, इसी क्रम में आम लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करके उनके सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण उपलब्ध करवा कर उनको अपने स्वास्थ्य की जानकारी और आगे के लिए सलाह उपलब्ध कराई जा सके ।
इस अवसर पर नगर पंचायत से  पवन कुमार , सीएचसी से विजय कुमार , आशुतोष जी , अवधेश राजपूत , डॉ. सुबोध , डॉ. अनुपम ,
अनुराग मिश्रा, शैलेन्द्र, सैयद आजम अली, सरताज मो. , विजय , प्रवीण , कंचन , महेश , इकरा , नेहाल , सन्नवर, रेहान आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close