ई एंड एच फाउंडेशन गिव इंडिया के नेतृत्व में सेवा ही परम धर्म का कार्य जारी
फर्रुखाबाद शमशाबाद। समाजसेवी संस्था ई एंड एच फाउंडेशन गिव इंडिया के नेतृत्व में सेवा ही परम धर्म का कार्य जारी उधर संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर 5 लीटर प्रति मिनट क्षमता के 20 ऑक्सीजन कंसेंट्रेक्टर सरकारी अस्पताल कायमगंज शमसाबाद को समर्पित गरीबों की सेवा के प्रति समर्पित संस्था के इस नेक कार्य को समाज सेबी जनप्रतिनिधियों ने सराहा कहा जो गरीबों की मदद करते हैं भगबान हमेशा उनका मदद गार होता है जानकारी के अनुसार समाजसेवी संस्था इ एंड एच फाउंडेशन ने गिवइंडिया के नेतृत्व में कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर के मद्देनजर 5 लीटर प्रति मिनट क्षमता के 20 ऑक्सीजन कंसेट्रेटर सरकारी अस्पतालों को प्रदान किए जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद को भी सम्मलित किया गया उधर संस्था के सदस्यों ने बताया 10 कंसेट्रेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज को प्रदान किए गए समाज सेवी संस्था के अनुसार यदि यदि कोविड-19 की तीसरी लहर आती है तो सरकारी अस्पतालों को इस महामारी से निपटने में काफी लड़ने में काफी मदद मिलेगी आम जनमानस को कुछ राहत देने का प्रयास किया जा सके संस्था इसी उद्देश को लेकर आगे बढ़ रही है ई एंड एच फाउंडेशन के अनुसार पिछले डेढ़ साल से लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने तथा गरीबों को चिन्हित कर उन्हें राशन किट उपलब्ध कराने का काम भी कर रही है जिसमें इस वर्ष लगभग 21 सौ राशन किट गरीबो विधवा महिलाओं दिव्यांग जनों को वितरित की गई है संस्था के अनुसार सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की सहायता से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की भी सहायता की जा रही है लगभग 50,000 से अधिक n95 मास्क कॉटन न मास्क वितरित करने का कार्य किया गया संस्था अपने मुख्य उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर काफी अग्रसर है जिसमें नवाबगंज शमशाबाद में लगभग 50 लोगों की टीम कार्य कर रही है समाज सेबी संस्था के अनुसार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद तथा कायमगंज के स्वास्थ्य केंद्रों को प्रदान करने के अवसर पर ई एन्ड एच एस टीम के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अनुराग मिश्रा टीम सीनियर मैनेजर सरन अहलूवालिया एमआईएस अनवर तारिक़ टीम लीडर सै माजिद डॉक्टर मस्नूर नवाज मोनिस सैजान सहित ढाई दर्जन सदस्य मौजूद रहे
Dharmendra Kumar and hamare sabhi volunteer logo ko yah NGO ki taraf se a bahut bahut badhai 28/9/21