Breaking News

उच्च न्यायालय लखनऊ के अधिवक्ता रामानन्द कटियार बने इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी उतर प्रदेश के महासचिव

इन्तिजार अहमद खान
इटावा। रामानन्द कटियार अधिवक्ता” उच्च न्यायालय , लखनऊ , जनपद – कन्नौज निवासी को इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश का महासचिव बनाये जाने पर जनपद इटावा की रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी तथा बधाइयों का तांता लग गया।
रामानन्द कटियार महासचिव इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी उ०प्र० ने डॉ० हरीशंकर पटेल “सचिव” इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी , इटावा से फोन पर वार्ता करते हुए बताया कि हम उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में जा जाकर इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी सिद्धांतो मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा , एकता तथा सार्वभौमिकता के मूल मंत्रों के साथ युवा को जोड़ते हुए रेड क्रॉस संगठन मजबूत करते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक रेड क्रॉस की सेवाओं को पहुंचाने का कार्य सभी के सहयोग से किया जाएगा रेड क्रॉस के पुराने कार्य कर्ताओं को साथ लेते हुए नौजवानों की टीम तैयार की जाएगी।
बधाई देने वालो में इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी , इटावा के पैटर्न- इन्जी० हरिकिशोर तिवारी , पैट्रर्न/ चेयरमैन डॉ केके सक्सेना , वायस पैट्रर्न – आर एन वर्मा , वायस चेयरमैन – नीरज शर्मा , कोषाध्यक्ष – विजय शंकर वर्मा , आपदा प्रबंधन प्रभारी – राजेश वर्मा , शरद श्रीवास्तव , स्वास्थ- समिति प्रभारी – भानू प्रताप सिंह , सुनील चौहान , वित्त समिति प्रभारी – आनन्द कुमार सरवाही , कार्यकारिणी सदस्य- संजय सक्सेना , नूतन कुमार मिश्रा , डॉ० आशीष दीक्षित , प्रशान्त दीक्षित , सुभाष चन्द्र जैन , कुश कुमार गुप्ता , मोना गुप्ता , सचिव – डॉ०हरीशंकर पटेल , समाज सेवी सुधीर मिश्रा एवं वृजेश पोरवाल ,आदि ने ढेरों बधाइयां दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close