उच्च पदाधिकारी बनकर दबाव बनाने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
इन्तिजार अहमद खान
इटावा।“प्रतिरूपण कर उच्च पदाधिकारी बनकर दबाव बनाने वाले अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया”। इटावा पुलिस थाना सिविल लाइन द्वारा की गयी कार्यवाही के विवरणानुसार अभियुक्त द्वारा Truecaller एप पर मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नाम से प्रोफ़ाइल बनाकर उनकी फोटो लगाकर उसी फर्जी प्रोफाइल से विगत 02 दिनों से जनपद इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सरकारी CUG नंबर पर कॉल कर स्वयं को माननीय मंत्री के रुप मे प्रस्तुत कर थाना सहसों में पंजीकृत मु0अ0सं0 33/25 में नामित अभियुक्त के पक्ष मे पैरवी की जा रही थी,साथ ही अभियुक्त द्वारा हल्का प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने हेतु भी वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रभाव डालने का प्रयास किया गया।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम* मे इटावा पुलिस द्वारा जब इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की गई तो अभियुक्त की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं,जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 144/25 धारा 319(2)/318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
*जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुरुवार को थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा* मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त अंकित सिंह परिहार पुत्र राकेश सिंह को लॉयन सफारी के पास ठंडी पुलिया से गिरफ्तार किया गया।
*पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी* तो अभियुक्त अंकित सिंह परिहार पुत्र राकेश सिंह परिहार के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसमें कई लोगों के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की प्रतियां प्राप्त हुई हैं,जो उसके साइबर अपराध में संलिप्तता को दर्शाती हैं।पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने उपरोक्त आपराधिक कृत्य को स्वीकार किया।
*प्रारंभिक छानबीन में अभियुक्त के पूर्व आपराधिक इतिहास की भी जानकारी सामने आई है-* वर्ष 2018-19 में अभियुक्त द्वारा उपनिरीक्षक नागेन्द्र सिंह चौहान के नाम की नेम प्लेट लगाकर वर्दी पहनने की फोटो इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल डीपी के रूप में लगाई गई थी,जिसके संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना महाराजपुर,ग्वालियर, मध्य प्रदेश में मु0अ0सं0 641/2020 धारा 419 भादवि पंजीकृत है।वर्ष 2016 में थाना सहसों, जनपद इटावा में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 01/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत है,अन्य आपराधिक इतिहास व तकनीकी विवरणों की गहन जांच की जा रही है।
*उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर* अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 144/2025 धारा 319(2)/318(4) बीएनएस मे धारा 338/340 बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है,अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त अंकित सिंह परिहार* पुत्र राकेश सिंह परिहार निवासी पिपरौली की गढ़िया थाना सहसों जनपद इटावा उम्र करीब 28 वर्ष पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 144/2025 धारा 319(2) /318(4)/338/340 बीएनएस जनपद इटावा।
*पुलिस टीम में* प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार थाना सिविल लाइन, उ.नि.समित चौधरी पीआरओ/ प्रभारी मीडिया सेल, उ0नि0 मोहनवीर, उ0नि0 राजेश मौर्य, उ0नि0 संजय यादव मय टीम शामिल रहे।
*अपीलः* इटावा पुलिस द्वारा जनता से अपील की जाती है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि अथवा तकनीकी माध्यम से *ठगी या प्रतिरूपण की जानकारी प्राप्त हो तो तत्काल नजदीकी थाना या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचित करें।*