एसपी क्राइम के स्थानांतरण पर विदाई समारोह हुआ

इन्तिजार अहमद खान
इटावा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध का जनपद इटावा से जनपद हरदोई स्थानान्तरण होने के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाइन में सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम का जनपद इटावा से जनपद हरदोई स्थानान्तरण होने के फलस्वरूप उन्हें नवनियुक्ति जनपद पर शुभकामनाएं देकर विदा किया गया।उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक अपराध को शॉल,स्मृति चित्र भेंट किया साथ ही सभी अधिकारियों ने उनके उत्कृष्ट कार्य, कर्तव्यनिष्ठा एवं दक्ष नेतृत्व क्षमता,सौम्य व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं व्यक्त की।
अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा के दिनांक 23.03.2023 से अब तक लगभग 03 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जनपद में सीसीटीएनएस रैकिंग/साइबर रैकिंग/साइबर जागरूकता प्रोग्राम सहित विभिन्न कार्य किये गये,जिससे जनपद इटावा प्रदेश स्तर पर भी उत्कृष्ट रहा।कार्यक्रम के दौरान जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।



