एस.एम.जी.आई. की अनु कुमारी ने डी. फार्मा में किया टॉप

इन्तिजार अहमद खान
इटावा। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, इटावा में अध्ययनरत् डी. फार्मा के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों ने विगत् वर्षों की भाँति इस बार भी अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
एस.एम.जी.आई. के फार्मेसी विभाग की होनहार छात्रा अनु कुमारी ने 79.90 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में पहला स्थान प्राप्त कर अपने संस्थान का गौरव बढ़ाया है। उक्त परीक्षा परिणामों की विस्तृत जानकारी देते हुए एस.एम.जी.आई. के डायरेक्टर डा. उमा शंकर शर्मा ने बताया कि इस बार भी एस.एम.जी.आई. का बी.टी.ई. बोर्ड लखनऊ का डी. फार्मा का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा है, जिसमें हमारे संस्थान के डी. फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा अनु कुमारी ने 79.90 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है वहीं कुमारी सिम्मी ने 79.53 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, आलोक यादव ने 78.85 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, रविशेक यादव ने 76.96 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं ललित यादव ने 76.09 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार डी. फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र आशीष कुमार ने 77.25 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं गौरव बाबू, लक्ष्य वर्मा, मुहम्मद कैफ ने संयुक्त रुप से 76.75 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, गौरव राजपूत ने 76.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, प्रतीक कुमार ने 75.5 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं अभिषेक कुश्वाह ने 73.5 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया है।
संस्थान के इस शानदार परिणाम के लिए सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. विवेक यादव ने संस्था के डायरेक्टर डा. उमाशंकर शर्मा सहित समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।