ऐतिहासिक चिंतामणि तालाब में स्नान के दौरान युवक डूबा दर्दनाक मौत
फर्रुखाबाद। शमशाबाद ऐतिहासिक चिंतामणि तालाब में स्नान के दौरान युवक डूबा दर्दनाक मौत हादसे के बाद घबराए दोस्त मौके से फरार। उधर मौत की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम। जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद की कोतवाली क्षेत्र के चौरसिया मझोला निवासी 25 वर्षीय शेर मोहम्मद पुत्र रियासुद्दीन मंगलवार को अपने दोस्त दीपक अंकित तथा अतुल के साथ शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नान में स्थित ऐतिहासिक चिंतामणि तालाब जहां दोस्तों के साथ घूमने आया था बताते हैं जिस वक्त शेर मोहब्बत दोस्तों के साथ चिंतामणि तालाब के अंदर स्नान कर रहा था उसी दौरान शेर मोहम्मद अंदर चला गया तथा डूबने लगा बताते है जब दोस्तों ने एक दोस्त को डूबते हुए देखा तो तीनों दोस्त हैरान हो गए और घबड़ाहट में बुरी तरह से निकलकर बाहर की ओर भागे उधर ऐतिहासिक तालाब चिंतामणि के अंदर डूब रहे युवक को देखकर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में युवक को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला गया वहीं गंभीर हुए युवक के शरीर मे कोई हलचल ना होने के कारण आम लोगों में मौत की चर्चाएं होने लगी घटना की सूचना कुछ लोगों द्वारा शमशाबाद थाना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की बताते हैं जानकारी होने पर युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी जिस पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे शमशाबाद थाना पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए गंभीर हुए युवक को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया प्रभारी थानाध्यक्ष शमसाबाद दिग्विजय सिंह ने बताया दोस्तों के साथ ऐतिहासिक तालाब चिंतामणि नगला नान जहां स्नान के दौरान डूब गया था को फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल भेजा गया था जहाँ चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया वहीं परिजनों द्वारा कार्रवाई से इनकार करने पर सब परिजनों को सौप दिया रोते बिलखते परिजन युवक के शव को घर ले गए बताया गया है मृतक तीन भाई तथा तीन बहन है मृतक भाइयों में सबसे बड़ा था