Breaking News

ओबीसी की जातिवार जनगणना क्यों नहीं? को लेकर दिल्ली के कन्स्टिट्यूशन क्लब में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

नई दिल्ली:- (मोमना बेगम) ओबीसी महासभा के तत्वाधान में बीपी मंडल जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ओबीसी सामाजिक न्याय दिवस एवं सम्मान समारोह परिचर्चा का आयोजन कन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में किया गया।

ओबीसी महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीर सिंह बघेल ने बताया यह कार्यक्रम ओबीसी की जातिवार जनगणना क्यों नहीं?? को लेकर किया गया। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट पी विल्सन राज्यसभा सांसद ने की।

कार्यक्रम के उद्घाटक रहे शरद यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा मुख्य अतिथि रहे छगन भुजबल पूर्व कैबिनेट मंत्री महाराष्ट्र सरकार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट पी विल्सन राज्यसभा सांसद तमिलनाडु ने की।

कार्यक्रम का मूल उद्देश्य रहा अपने अधिकारों की मांग को लेकर सभी में जागरूकता फैलाना, ओबीसी ने जातिवार जनगणना को लेकर भी सरकार से सवाल खड़े किए हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री बघेल ने बताया कि सरकार हमें अधिकारों से वंचित रख रही है, ऐसे में ओबीसी अपने अधिकारों को लेकर आने वाले समय में विशाल धरना प्रदर्शन करेगी और जब तक तमाम मुद्दे हल नहीं हो जाते धरने का समापन नहीं किया जाएगा, बताया गया।

ओबीसी महासभा द्वारा नई दिल्ली में हुए विशाल कार्यक्रम में सत्यशोधक सुनील सरदार, प्रोफेसर दिलीप मण्डल, रतन लाल, संदीप कुमार वाल्मीकि, हार्दिक पटेल, जगदीश यादव, बैजनाथ कुशवाहा, विधायक उदय नारायण चौधरी, सुनील सरदार, फूल सिंह बघेल, राजवीर बघेल, सुरेंद्र बघेल, राहुल बघेल, बी एस बघेल, यादराम कुशवाहा, मोहम्मद रफीक, धर्मेंद्र कुशवाहा, विजय कुमार ओबीसी, एवं उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश तथा सभी प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर बघेल, शंभू दयाल बघेल एवं देश के तमाम सेकड़ो लोग फुले अम्बेडकर आंदोलन के साथी शामिल हुये।

कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि एवं सम्मानीय साथियों को वीरसिंह बघेल ने प्रतीक चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया। इसी कड़ी में दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार मोमना बेगम को भी संविधान एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

प्रदेश अध्यक्ष श्री बघेल ने बीपी मंडल साहब की जयंती के उपलक्ष में पधारे देश के कोने कोने से ओबीसी साथियों का ह्रदय से धन्यवाद किया, उन्होंने कहा सभी ने अपना अमूल्य समय कार्यक्रम को दिया जिसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close