ओबीसी महासभा एवं जातीय संगठनों द्वारा किए जा रहे शांतिपूर्ण ज्ञापन प्रर्दशन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा असंवैधानिक रूप से लाठीचार्ज
नई दिल्ली। सिविक सेंटर जबलपुर में ओबीसी महासभा, जयस, भीम आर्मी एवं पिछड़े वर्ग के जातीय संगठनों के साथ-साथ ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं सहित कई सामाजिक संगठनों द्वारा ओबीसी वर्ग के हित अधिकारों की मांग को लेकर युवा बेरोजगारों द्वारा संवैधानिक रूप से जनसंख्या के अनुपात में 52% आरक्षण, रोजगार एवं सड़क से लेकर सदन तक प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर संवैधानिक नियमों का पालन कर शांतिपूर्ण ढंग से विधिक एवं न्यायसंगत मांगो को लेकर सिविक सेंटर, जबलपुर में ज्ञापन दिया जा रहा था। ज्ञापन के दौरान ज्ञापन स्थल पर जबलपुर पुलिस ने बिना पूर्व सूचना के ज्ञापन प्रदर्शन में सम्मिलित सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाओं, बेरोजगार छात्रों को अभूद्रभाषा, अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए बेरहमी से लाठियों, डंडों, लात, घूसों से मारपीट की महिला पुलिस के मौजूद पुरूष आरक्षको द्वारा लज्जा भंग कर मारपीट की गई। पुलिस द्वारा नागरिक अधिकारों का एव तथा महिलाओं पर बिना वैधान द्वारा प्राप्त मानव अधिकारों का प्रशासनिक एवं सार्वजनिक रूप से उलंघन है। जिसकी पुष्टि प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब इत्यादि में सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्धजनों एवं राजनेताओं के द्वारा प्रसारित प्रतिक्रियाओं और टिप्पणी से की जा सकती है। इसी संवैधानिक मांगो को लेकर ज्ञापन में सम्मिलित (सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं एवं बेरोजगार छात्रों पर पुलिस आरक्षको एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा की अभद्र अश्लील टिप्पणी तथा मारपीट की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीवध कर दोषी कर्मियों को तत्काल निलंबित कर उन के विरूद्ध उच्च स्तरीय जांच कर उनकी जनहित मे समाप्त की करने को कहा गया। ताकि समाज में कानून और न्याय व्यवस्था के प्रति सम्मान बरकरार बना रहे।ज्ञापन देने ओबीसी महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ वीर सिंह बघेल पत्रकार मोमना बेगम रामपाल, सुरेंद्र, बब्लू, राहुल, तनुज, अमर, विमलेन्द्र, मोहम्मद रफ़ीक़, डॉ. वीर सिंह, होम बिट गोपाल प्रजापति, भारद्वाज कुशवाह बलबीर, संदीप, रामपाल बघेल,आदि लोग मौजूद रहे।