कजरा लगा के गजरा सजा के पर झूमी महिलाएं काशी में तीज त्यौहार की धूम ज़ीशान अहमद वाराणसी
वाराणसी– काशी में इन दिनों तीज का त्यौहार चारों तरफ मनाया जा रहा है जहां काशी की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा इस त्योहार पर अनेकों कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को संदेश दिया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ कई सामाजिक संगठन व राष्ट्रीय रोटी बैंक की अध्यक्ष पूनम सिंह ने बताया कि तीज का त्यौहार हमारे लिए बहुत ही मायनों में खास है क्योंकि इस त्योहार पर महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं श्रृंगार करती हैं क्योंकि इस दिन भगवान शिव के लिए पार्वती ने व्रत रखा था और श्रृंगार किया था तीज का माहौल देखकर लग रहा है कि भारतीय परिवेश,परिधान में भारतीय श्रृंगार ही हमारी संस्कृति की पहचान है,और यही आने वाली पीढ़ी को भारतीय संस्कृति एवं संस्कार से रूबरू कराती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहम्मद मुस्तफा, जिला अध्यक्ष राजा वर्मा, महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, लायस क्लब के अध्यक्ष हजारी शुक्ला, संतोष विश्वकर्मा, साधना सिंह, धनजय तोमर, सारिका सिन्हा, आदि लोग उपस्थित रहे।