Breaking News

कड़ाके की ठंड में गरीबों के लिए मसीहा बने नदीम अहमद फारूकी, आधा सैकड़ा जरूरतमंदों को बांटे कंबल

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़

शमसाबाद फर्रुखाबाद।कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूकी गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। लगातार गिरते तापमान और सर्द हवाओं से परेशान जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उन्होंने अपने आवास पर आधा सैकड़ा से अधिक गरीब महिला-पुरुषों को कंबलों का वितरण किया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती नजर आई और उन्होंने भावुक होकर अध्यक्ष प्रतिनिधि को ताउम्र जीने की दुआएं दीं।इन दिनों पूरे क्षेत्र में भीषण सर्दी का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठिठुरन बढ़ गई है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, लेकिन समाज का एक बड़ा तबका ऐसा भी है, जिसके पास गर्म कपड़ों और रजाई-कंबल जैसी बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। खासकर दिहाड़ी मजदूर, किसान, रिक्शा चालक और बेसहारा लोग सर्दी की मार सबसे अधिक झेल रहे हैं। ऐसे में समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों की ओर से की जा रही मदद उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।गरीबों की इसी पीड़ा को समझते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूकी ने मानवीय पहल की। उन्होंने अपने निजी आवास पर जरूरतमंदों को बुलाकर कंबल वितरित किए, ताकि सर्द रातों में उन्हें कुछ राहत मिल सके। कंबल वितरण के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और पुरुषों की लंबी कतारें देखी गईं। कंबल पाते ही लोगों के चेहरों पर सुकून और संतोष नजर आया। कई बुजुर्गों ने भावुक होकर कहा कि इस भीषण ठंड में यह कंबल उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान पिछले चार दिनों से लगातार चल रहा है। हर दिन बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं। शनिवार को भी सुबह से ही गरीब महिला-पुरुष उनके आवास पर पहुंचने लगे थे। सभी को व्यवस्थित ढंग से कतार में खड़ा कर सम्मानपूर्वक कंबल उपलब्ध कराए गए। इस दौरान यह भी ध्यान रखा गया कि कोई भी जरूरतमंद खाली हाथ न लौटे।कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि की इस पहल की जमकर सराहना की। जरूरतमंदों ने कहा कि जब कड़ाके की ठंड में अपने ही घरों में रहना मुश्किल हो रहा है, ऐसे समय में जनप्रतिनिधियों द्वारा आगे बढ़कर मदद करना समाज में इंसानियत को जिंदा रखता है। कई लोगों ने हाथ उठाकर उनके लिए दुआ करते हुए लंबी उम्र और तरक्की की कामना की।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूकी ने कहा कि सर्दी का यह मौसम गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए बेहद कठिन होता है। जिनके पास साधन हैं, वे किसी तरह ठंड से बच जाते हैं, लेकिन जिनके पास ढंग के कपड़े और बिस्तर तक नहीं हैं, उनके लिए रात काटना किसी परीक्षा से कम नहीं। ऐसे में गरीबों की मदद करना न सिर्फ सामाजिक जिम्मेदारी है, बल्कि एक नेक कार्य भी है। उन्होंने कहा कि जब तक ठंड का प्रकोप रहेगा, जरूरतमंदों की मदद का यह सिलसिला जारी रखा जाएगा।कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव, इमरान खां सहित नगर पंचायत से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद रहे। सभी ने इस मानवीय पहल को आगे बढ़ाने की बात कही और अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close