कांग्रेस जनों के नेतृत्व में महात्मा गांधी की जयंती मनाई
बाकानेर:- (शाहनवाज शेख) स्व गांधी जी जयंती हम हर वर्ष 2 अक्टुबर को मनाते है एवं साथ में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण मलखान पटेल के नेतृत्व में किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता जर्मन पंजाबी प्रदेश कांग्रेस महामंत्री ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महान नेता के साथ वह समाज सुधारक भी थे, युवा नेता एवं पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस धार महू लोकसभा के मलखान सिंह पटेल ने कहा कि गांधी जी ने किस प्रकार देश को अंगेजो की गुलामी से आजाद करवाया, उन्होंने सभी धर्मो को एक समान मानने, सभी भाषाओं का सम्मान करने, पुरुषों ओर महिलाओं को बराबर का दर्जा देने और दलितों और पिछड़ों के बीच युगों से चली आ रही खाई को बाटने का कार्य किया। डॉ ओम जोशी जनपद उपाध्यक्ष, सलीम शाह, अनिल गंगवाल, विश्वजीत सेन, फकरुद्दीन बोहरा, जाकिर मामू, नसीर ठेकेदार, छोटे खा, अयाज़ खान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, प्रतीक जैन, सुलेमान बाबा, प्रफुल चौहान, बंसी बाबा, तत्सुवर हुसैन, राजा दड़वाल, इरफान जी, राजेश पाटीदार, चंपालाल चौहान, खंबायदी, महताब बैनल, कुणाल खोडे, नासिर मंसूरी मिर्जापुर, सुभाष मॉर्य खरगोन, छोटू नायक कुवड, जीतू बाबा एवं किशन वास्केल पटवार, बलराम प्रतिनिधि कुवाली, राहुल राठौड़ एवं दिनेश धनगर मलनगांव, मीडिया प्रभारी रिजवान अली, बबलू टेलर एवं रविन्द्र नामदेव एवं आभार जाकिर कुरैशी ने माना।