कांग्रेस नेताओं ने वोट चोरी खुलासे के वीडियो को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया।
इन्तिजार अहमद खान
इटावा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के आव्हान पर शहर कांग्रेस कमेटी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा किये गये केन्द्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग की सांठगांठ से वोट चोरी के खुलासे के वीडियो को प्रोजेक्टर के माध्यम से कांग्रेसजनों और आम जनता के बीच दिखाया। साथ ही वोट चोरी के ख़िलाफ़ मिस्ड कॉल अभियान भी चलाया।कांग्रेस नेताओं ने एकत्रित होकर वोट चोरी के ख़िलाफ़ शास्त्री चौराहे पर राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के बड़े घोटाले को उजागर करने का वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया। तभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वीडियो के संचालन पर रोक लगा दी। जिससे कांग्रेस नेताओं ने आक्रोश में आकर प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करने लगे। काफ़ी जद्दोजहद के बाद प्रशासन ने शादीलाल धर्मशाला के पास एलईडी टीवी पर वीडियो चलाने की अनुमति दी। इसके बाद कांग्रेस नेता शादीलाल धर्मशाला पहुंचे और वहां विरोध प्रदर्शन कर वोट चोरी का वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से जनता को दिखाया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान ने बताया कि केंद्र सरकार एंव चुनाव आयोग की मिलीभगत से हो रही वोट चोरी के कारनामे को 15 दिन तक शहर के सभी वार्डों में प्रोजेक्टर के माध्यम से कांग्रेसजनों और आम जनता के बीच दिखाया जाएगा तथा मिस्ड कॉल अभियान भी चलाया जाएगा। मो. राशिद ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा निडरतापूर्वक किये गये इस खुलासे को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी कांग्रेसजनों की ज़िम्मेदारी है। ताकि मोदी सरकार द्वारा चुनाव आयोग से सांठगांठ करके वोट चोरी के जरिए किए जा रहे आम जनता के संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या की सत्यता को जनता के बीच पहुंचाकर उनके संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की जा सके। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, पीसीसी सदस्य कोमल सिंह कुशवाह, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष मलखान सिंह प्रधान, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष पल्लव दुबे, प्रवक्ता वाचस्पति द्विवेदी, प्रवक्ता प्रेरणा ज़ुबैरी, श्याम सिंह कुशवाहा, स्नेह लता उपाध्याय,अफजाल वारसी, सतीश नागर, अंबुज त्रिपाठी, अवनीश वर्मा, सतीश शाक्य, अंशुल यादव,शौजैब रिजवी, आसिफ जादरान, सरवर अली, मोहम्मद नजम, सरला,जाटव, हरिओम सिंह, सचिन शंखबार, अल्ताफ अहमद, नरेंद्र यादव, अंसार अहमद, इमरान अंसारी, मोहसिन अली, सुहेल वारसी, मोहम्मद शानू,असलम अंसारी, तहसीम अंसारी, रौनक खान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।