Breaking News

कार्यालय जिला युवा अधिकारी मेरा युवा भारत वाराणसी

वाराणसी।21 जनवरी 2026 को मेरा युवा भारत वाराणसी , युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा अंतर राज्य युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत पाँच दिवसीय आवासीय कार्यक्रम में आज दूसरे दिन राज्य हिमाचल प्रदेश से आयें 37 प्रतिभागियों ने आपदा से लड़ने के लिए आपदा प्रबंधन कौशल का प्रशिक्षण लिया । आपदा प्रबंधन कौशल का प्रशिक्षण देने के लिए अति विशिष्ट अतिथि श्री राकेश कुमार , इंस्पेक्टर, 11 बटालियन , ऐन डी आर एफ , वाराणसी , व उनकी टीम उपस्थित रही ।
जिला युवा अधिकारी यतेंद्र सिंह ने युवाओं का संबोधन करते हुए बताया कि आपदाएं किसी भी समय आ सकती है और उनसे निपटने की लिए युवाओं की कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता है जिससे कि युवा किसी भी असमान्य स्थिति में सभी समस्याओं और आपदाओं से निपट सकें । इसी क्रम में आगे अतिविशिष्ट अतिथि श्री राकेश कुमार , इंस्पेक्टर, 11 बटालियन , ऐन डी आर एफ , वाराणसी ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए आपदा जैसे अग्नि , रस्सियो एवं बोरियों की मदद से स्ट्रेचर, जानवरो के काटने से , प्राथमिक उपचार आदि के समय में आपदा एवं चिकत्सा प्रबंधन प्रशिक्षण पर जोर दिया और विशेषज्ञों के सहयोग से व्यावहारिक प्रशिक्षण भी करके युवाओं को दिखाया गया जिससे कि आपदा समय में युवा नगण्य नुकसान के साथ उस आपदा से निपट सकें और युवाओं में नेतृत्व छमता विकसित हों जिससे युवाओं का सर्वगीण विकास हो सकेगा । हिमाचल प्रदेश के युवाओं ने भी उत्साहित होकर प्रतिभाग किया और आपदाओं से जुड़े अनेक पहलुओं के बारे में अपने विचार भी साझा किया और साथ ही अपने जिज्ञासा समाप्त करने के लिए ऐन डी आर एफ के विशेषज्ञों से कई सवाल भी किए । महिला प्रतिभागी शिल्पा भारद्वाज ने अपना निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि हिमाचल में हाल में हुई बाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए ऐन डी आर ऑफ़ का काम अत्यधिक उत्कृष्ट है और उनको मिली हुई देवदूत की उपाधि को भी सही बताया ।कार्यक्रम में हिमाचल राज्य से आए एस्कॉर्ट ऑफिसर तनीषा ठाकुर एवं राज कुमार , मेरा युवा भारत वाराणसी से जुड़े स्वयं सेवक राकेश यादव, राजेश विश्वकर्मा , एवं समाज सेवी डॉ नंद किशोर जी उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close