काले कानूनों की वापसी पर आपने ने हर्षोल्लास के साथ मिष्ठान वितरण किया और लोकतंत्र की जीत बताया
आज 19 नवंबर 2021 को आम आदमी पार्टी आगरा के द्वारा गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर जबकि प्रधानमंत्री जी के द्वारा काले कानूनों को वापस लिया गया है ऐसी घोषणा करी गई तब काले कानून की वापसी के उपलक्ष में लोकतंत्र की जीत किसान की जीत बताते हुए उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी कपिल बाजपेई के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारा गुरु के ताल पर मिष्ठान वितरण किया एवं राहगीरों में बिस्कुट के पैकेट बांटकर लोकतंत्र की जीत को साझा किया आज खुशी के मौके पर जब लोकतंत्र एक आंदोलन के बाद जीता है और भारत की सरकार ने काले कानूनों को वापस लिया है तब सभी साथियों ने आम आदमी पार्टी का कैंप लगाया और कृषि कानून जो कि देश के लिए हानिकारक है ऐसा बताते हुए विरोध शुरू करा था वह आज वापस होने पर सभी ने खुशियां मनाई इसी क्रम में कपिल बाजपेई ने कहा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने संसद में और हम सब ने सड़क पर इन कानूनों का पूरा विरोध किया था उसका परिणाम है कि आज यह कानून वापसी की शुरुआत हो सकी है आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कपिल बाजपेई के साथ प्रदेश सचिव नूर मोहम्मद सिद्दीकी रमजान अब्बास अश्वनी शर्मा अतुल दीक्षित जेके गुप्ता गोपाल शर्मा विनोद राजौरा गौरव बघेल रामसेवक घाकरे योगेश सत्संगी आलोक बीना शर्मा संगीता शर्मा नमिता बाजपेई रविंदर कौर मनमोहन सिंह वालिया मोहित कुमार आशीष कुमार रिजवान डॉ वीरेंद्र सिंह अमित कुमार कैलाश कुमार दीनदयाल बघेल आदि साथी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।