Breaking News

काशी बिस्कुट कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल द्वारा दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, व्यापारिक समस्याओं पर हुई अहम चर्चा

वाराणसी, 22 अक्टूबर 2025 (बुधवार)।महमूरगंज स्थित चौरसिया लॉन में वाराणसी व्यापार मंडल से संबद्ध काशी बिस्कुट कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दीपावली एवं डाला छठ की अग्रिम शुभकामनाएं दी गईं तथा व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के. के. त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन मंत्री, वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं काशी बिस्कुट कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने की। संचालन महामंत्री रमेश निरंकारी ने किया।

इस अवसर पर महामंत्री कविंद्र जायसवाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी ने ई-कॉमर्स, ड्रग लाइसेंस, जीएसटी, खाद्य तेल पर आवश्यक वस्तु अधिनियम, एफएसएसआई के नए नियम आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन व्यापार कंपनियां लुभावने ऑफर व भारी विज्ञापनों के माध्यम से फुटकर व खुदरा व्यापार को समाप्त करने पर आमादा हैं। इससे छोटे व्यापारी, कुटीर एवं लघु उद्योगों को भारी नुकसान हो रहा है।

अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि खुदरा व्यापारी भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और ‘वोकल फॉर लोकल’ का नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हीं व्यापारियों के सशक्तिकरण के लिए दिया है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत से विकसित भारत की दिशा में बढ़ते हुए हमें स्थानीय व्यापार को प्राथमिकता देनी होगी।

रमेश निरंकारी ने मांग की कि ₹1000 से अधिक मूल्य के सामानों की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे उद्योग—जैसे बेकरी, भुजिया, नमकीन, मुरब्बा, मसाले आदि—सरकारी नीतियों व विभागीय उत्पीड़न से परेशान हैं।

मीडिया अध्यक्ष दीप्तिमान देव गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन खरीद में न तो क्वालिटी की गारंटी है और न ही वापसी की सुविधा। इसलिए सभी व्यापारियों को संकल्प लेना चाहिए कि वे अपने घरों में ऑनलाइन खरीदारी बंद करेंगे और लोकल दुकानों से ही खरीदारी करेंगे।

मीडिया प्रभारी विकास गुप्ता ने कहा कि फूड एंड ड्रग्स लाइसेंस के नए नियमों से व्यापारियों का शोषण हो रहा है। फूड सप्लीमेंट को ड्रग लाइसेंस के दायरे में लाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एफसीआई द्वारा ठेला व पटरी व्यवसायियों को भी परेशान किया जा रहा है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से कविंद्र जायसवाल, सुशील लखमणि, शिवप्रकाश जायसवाल, विश्वनाथ दुबे, प्रभाकर मिश्रा, ऋषि केशरी, गुड़गीत बग्गा, संजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, विकास गुप्ता, राजीव वर्मा, अरविंद जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह, संतोष सिंह, शाहिद कुरैशी, पवन गुप्ता, गुफरान कुरैशी, शरद गुप्ता, अमित छाबड़ा, सुजीत वर्मा, आरती शर्मा, मनोज गुप्ता, विनोद जायसवाल, नताशा नीलिमा चौबे, हुमा बानो, प्रिया अग्रवाल, कैलाश चौरसिया, चंचल सिंह सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन दीपावली एवं डाला छठ की शुभकामनाओं के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close