काशी विद्यापीठ : भारत स्काउट और गाइड द्वारा में बिगिनर्स कोर्स प्रशिक्षण आयोजित

अखलाक अहमद
वाराणसी। भारत स्काउट और गाइड, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के द्वारा बिगिनर्स कोर्स का आयोजन शुक्रवार को बसमत्ती देवी संकटा प्रसाद महिला महाविद्यालय खोचवां वाराणसी में आयोजित किया गया। जिला मुख्यायुक्त प्रो. रमाकान्त सिंह ने कहा कि स्काउट और गाइड का उद्देश्य केवल खेल-खेल में समय बिताना या नियम सीखना नहीं है, बल्कि यह जीवन को अनुशासन, सेवा और साहस के मूल्यों से भर देना है। यह संस्था हमें यह सिखाती है कि हम स्वयं से पहले दूसरों की भावना को जीवन में अपनायें। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त जय प्रकाश दक्ष ने कहा कि आज की दुनिया को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है, जो नैतिकता, सेवा और नेतृत्व से ओतप्रोत हों।
बसमत्ती देवी संकटा प्रसाद महिला महाविद्यालय खोचवां के प्रबन्धक राजीव गौतम ने कहा कि आप में से हर कोई अपने भीतर एक नेता छिपाए बैठा है, आप सब देश के भविष्य निर्माता हैं, और सबसे महत्वपूर्ण, आप सबके भीतर मानवता की ज्योति प्रज्वलित है। संस्था के संयुक्त सचिव मु. जाकिर हुसैन ने कहा कि आप इस बिगिनर्स कोर्स से मिली सीख को केवल कक्षा या शिविर तक सीमित न रखें, बल्कि उसे अपने जीवन का हिस्सा बनायें। बिगिनर्स कोर्स में जिला आयुक्त रेंजर डॉ. प्रतिभा सिंह, सहायक जिला आयुक्त रोवर डॉ. विकास राय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त रेंजर रितेशनी मिश्रा, रोवर निलेश जायसवाल, जिला संगठन आयुक्त डॉ. नौशाद अली आदि उपस्थित रहे।