काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता

वाराणसी।विश्व की सांस्कृतिक राजधानी काशी अपने गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, मन्दिर, घाट, संगीत, उच्च शिक्षा, के कारण जाना जाता है। काशी में कई साहित्यकार, लेखक अपनी शिक्षा ग्रहण किये हैं तथा काशी को विश्वपटल पर रेखांकित किया हैं। इसी परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2023 से काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता एक अभिनव पहल के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी ‘काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता 2025’ का आयोजन जनपद वाराणसी में किया जा रहा है।यह आयोजन काशी संसदीय क्षेत्र के 3 विकासखण्डों एवं नगरीय क्षेत्र कें 5 जोन में 4 श्रेणियों में यथा-कक्षा 1 से 8, कक्षा 9 से 12, महाविद्यालय/विश्वविदयालय एवं आमजन हेतु आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 21 जनवरी को विद्यालय/ग्राम पंचायत स्तर, 24 जनवरी को विकासखण्ड/जोन स्तर एवं विश्वविद्यालय स्तर तथा 28 जनवरी 2026 को जनपद स्तर पर फाइनल प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा। 21 जनवरी 2026 को प्रथम चरण का आयोजन विद्यालय स्तर एवं आमजन हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया गया। विकासखण्डवार/जोनवार विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिता की स्थिति निम्नवत है-
• विकासखंड काशीविद्यापीठ में कक्षा 1 से 8 में 17235 प्रतिभागी, कक्षा 9 से 12 में 8498 प्रतिभागी तथा आमजन 1235, इस प्रकार कुल 26968 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कुल 385 विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
• विकासखंड आराजीलाइन्स में कक्षा 1 से 8 में 36975 प्रतिभागी, कक्षा 9 से 12 में 9015 प्रतिभागी तथा आमजन 2963, इस प्रकार कुल 48953 प्रतिभागियों द्वारां प्रतिभाग किया गया। कुल 478 विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
• विकासखंड सेवापुरी में कक्षा 1 से 8 में 31750 प्रतिभागी, कक्षा 9 से 12 में 9724 प्रतिभागी तथा आमजन 2413, इस प्रकार कुल 3887 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कुल 201 विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
• कोतवाली जोन में कक्षा 1 से 8 में 7729 प्रतिभागी, कक्षा 9 से 12 में 3801 प्रतिभागी तथा आमजन 499, इस प्रकार कुल 12029 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कुल 103 विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
• आदमपुर/रामनगर जोन में कक्षा 1 से 8 में 9784 प्रतिभागी, कक्षा 9 से 12 में 4813 प्रतिभागी तथा आमजन 362, इस प्रकार कुल 14959 प्रतिभागियों द्वारां प्रतिभाग किया गया। कुल 178 विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
• भेलूपुर जोन मे कक्षा 1 से 8 में 10958 प्रतिभागी, कक्षा 9 से 12 में 5391 प्रतिभागी तथा आमजन 708, इस प्रकार कुल 17057 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कुल 193 विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
• वरूणापार जोन में कक्षा 1 से 8 में 15216 प्रतिभागी, कक्षा 9 से 12 में 7485 प्रतिभागी तथा आमजन 983, इस प्रकार कुल 23684 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कुल 189 विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
• दशाश्वमेध जोन में कक्षा 1 से 8 में 12247 प्रतिभागी, कक्षा 9 से 12 में 4532 प्रतिभागी तथा आमजन 727, इस प्रकार कुल 17506 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कुल 132 विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित की गयी
इस प्रकार कुल 1859 विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें कक्षा 1 से 8 में 141894 प्रतिभागी, कक्षा 9 से 12 में 53259 प्रतिभागी तथा आमजन वर्ग में कुल 9890 प्रतिभागी, इस प्रकार कुल 205043 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।



