कैंट जीआरपी की कार्रवाई, बिहार निवासी युवक के पास से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

वाराणसी। रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम, अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी तथा अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी वाराणसी कैंट को बड़ी सफलता मिली है।थाना प्रभारी रजोल नागर के निर्देशन में उपनिरीक्षक आनन्द कुमार यादव मय हमराह हे0का0 हेमन्त कुमार तथा हे0का0 मो0 जावेद द्वारा रेलवे स्टेशन कैंट वाराणसी पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म नम्बर एक पर नामपट्टिका के पास काशी साइड में खड़ा एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर सकपकाकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आपको बताते चलें कि पकड़े गए व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो उसके बैग से 7.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत ₹4800 बताई गयी गई।पकड़ा गया अभियुक्त थाना हसकल्ला, पटना का रहने वाला है।खबर लिखे जाने तक 329/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही थी। कैंट जी•आर•पी की इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की है।



