कैंट जी•आर•पी• की बड़ी कार्रवाई, 45 शीशी अवैध देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी। पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी , पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशांत वर्मा,तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात के सख्त निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों और सर्कुलेटिंग एरिया में अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी कैंट वाराणसी को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
GRP निरीक्षक रजोल नागर के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक (उ•नि•) आनन्द कुमार यादव ने हमराह हेड कांस्टेबल पवन कुमार और कांस्टेबल इन्द्रजीत के साथ रेलवे स्टेशन कैंट वाराणसी पर गहन चेकिंग अभियान चलाया।
अवैध शराब की तस्करी का प्रयास विफल चेकिंग के दौरान, प्लेटफार्म नंबर एक पर नामपट्ठीका के पास, काशी साइड में खड़ा एक व्यक्ति पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख अचानक सकपकाकर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। जामा तलाशी लेने पर उसके नीले रंग के पिट्टू बैग से कुल 45 शीशी अवैध देशी शराब बरामद हुई।
तस्कर की पहचान और माल की कीमत
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम मो० आजाद पुत्र अब्दुल जलील बताया, जो तरौरा गोपालपुर, थाना मुसहरी, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) का निवासी है और उसकी उम्र 26 वर्ष है। बरामद हुई कुल 9 लीटर अवैध देशी शराब की अनुमानित कीमत 3150/- रुपये बताई गई है।
मुक़दमा दर्ज
बरामदगी के आधार पर, अभियुक्त मो० आजाद के खिलाफ थाना जीआरपी कैंट वाराणसी पर मु0अ0स0 347/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
कुल बरामद माल 09 लीटर देशी शराब जिसकी कीमत लगभग कीमत: ₹ 3150/- पंजीकृत अभियोग: मु0अ0स0 347/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर, थाना जीआरपी,उ•नि• आनन्द कुमार यादव, थाना जीआरपी,हे•का• पवन कुमार, थाना जीआरपी,का• कां० इन्द्रजीत, थाना जीआरपी रहे।रेलवे पुलिस के इस अभियान से अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों में हड़कंप मच गया है।



