कोरोना काल से अब तक गरीबों की कर रहे हैं मदद नागेश चौधरी
नई दिल्ली। (मोमना बेगम ) दक्षिणी दिल्ली आम आदमी पार्टी के वार्ड 78 एस के झुझारू कर्मठ सील युवा दिलो की धड़कन नागेश कुमार उर्फ बॉबी चौधरी का जन्मदिन आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ समर्थकों ने पगड़ी फूलमाला केक काटकर और अन्य तरीके के गिफ्ट देकर मनाया जन्मदिन में आम आदमी पार्टी के एमएलए प्रकाश जारवाल ,सुनील शर्मा,राजेश कुमार,परवीन डागर ,बिल्लू प्रधान,अंकित यादव दीपांशु यादव ,चौहान सुल्तान आरडब्ल्यूए प्रधान,शासन,अंजू चौधरी,दीपमाला ,राजनेश कुमार, बबली भाई और सैकड़ों लोग मौजूद रहे,वही एम इंडिया न्यूज़ की संबदाता ने लोगो से वार्तालाप की तो सभी उपस्थित गणमान्य ने बॉबी चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि बॉबी चौधरी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये लगे लॉक डाउन से अब तक गरीब एवम लाचार लोगों की मदद के लिये नागेश चौधरी और बॉबी चौधरी मानवता का परिचय दिया है।आम आदमी पार्टी से वार्ड नम्बर 78 के जुझारू कार्यकर्ता नागेश और बॉबी चौधरी गरीब परिवारों को राशन किट बाँटते आ रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉक डाउन में प्रत्येक दिन कमाने वाले गरीब घर पर बैठ जाने के बाद आश्रित परिवार के गुजर बसर में आर्थिक परेशानी हो गयी थी । ऐसे प्रतिकूल परिस्थिति में जी रहे गरीब और लाचार लोगों के लिये नागेश और बॉबी चौधरी कोरोना योद्धा बनकर सामने आये और सैकड़ों गरीब एवम लाचार परिवार को खाने पीने का मुफ्त राशन किट उपलब्ध कराने का काम प्रारम्भ कर दिया था।
किसी भी परिस्थिति गरीब एवम लाचार लोगों को लॉक डाउन अवधि में नागेश व बॉबी चौधरी नें मदद की पेशकश किया था और आपदा की इस घड़ी में कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे इसके लिये इन लोगों पहल किया था ।