Breaking News

कोविड-19 टीकाकरण हेतु ‘‘विशिष्ट महाअभियान” आज 16 दिसम्बर को

मनावर :- शासन स्तर से जारी निर्देशानुसार 16 दिसम्बर को कोविड-19 टीकाकरण हेतु ‘‘विशिष्ट महाअभियान” आयोजित किया जायेगा। महाअभियान के माध्यम से निर्धारित हितग्राही वर्ग के नागरिकों को विभिन्न माध्यमों से मोबिलाईज करते हुये कोविड-19 टीके का प्रथम डोज तथा ड्यू लिस्ट अनुसार द्वितीय डोज लगाया जायेगा।
    

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं. जी एस चौहान ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण ‘‘विशिष्ट महाअभियान’’ 16 दिसम्बर के क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रणनीति के तहत अभियान के पूर्व कोविड-19 टीकाकरण सत्र दिवस एवं स्थान की जानकारी स्थानीय स्तर पर माईकिग, मुनादी एवं गृहभेंट के दौरान पीले चावल के माध्यम से आमंत्रण इत्यादि के माध्यम सुनिश्चित किये जाने के संबंध में तथा अभियान के माध्यम से जन चेतना के लिये स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों, धर्म गुरुओ सामाजिक एवं स्वयं सेवी संगठनों तथा व्यापारी संघ के माध्यम से टीकाकरण हेतु योग्य वातावरण के निर्माण हेतु अपील का प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं अन्य माध्यम से करवाये जाने के संबंध में विभागीय निर्देश प्रसारित किये गये है। विशिष्ट महाअभियान के माध्यम से सुनिश्चित किया जायेगा कि पात्र आयु वर्ग का कोई भी वैक्सीन की दोनो डोज से वंचित न रहे। द्वितीय डोज के ड्यू हितग्राहियों को विशेष प्रयास कर टीकाकरण किये जाने का प्रयास किया जायेगा। कोविड-19 टीकाकरण विशिष्ट महाअभियान प्रातः 07 बजे से प्रारंभ होगा, इस हेतु कोविड-19 टीकाकरण स्थल पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को एक दिवस पूर्व सुनिश्चित कर लिया जायेगा तथा टीकाकरण दल अभियान प्रातः 06 बजे सत्र स्थल पर उपस्थित होगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर तथा नये वरियेंट ओमिक्रोन से सुरक्षा से दृष्टिगत रखते हुए कोविड अनुकुल व्यवहार यथा सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का अनिवार्य उपयोग तथा सैनेटाईगर/साबुन पानी से हाथों की नियमित सफाई के साथ-साथ संपूर्ण सुरक्षा के लिये कोविड वैक्सीन की दोनो डोज को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए अपील की गई है कि ऐसे हितग्राही जो कोविड -19 टीकाकरण की प्रथम डोज अथवा द्वितीय डोज से वंचित है, अथवा किसी कारण/मान्यता/भय के कारण अभी तक कोविड टीकाकरण नहीं करवाया है वे इस विशिष्ट महाअभियान के दिन अपने नजदीकी टीकाकरण सेंटर पर जाकर कोविड-19 टीकाकरण आवश्यक करवाया जाना सुनिश्चित करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close