कोविड-19 महा टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
अभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत लोग टीका लगावे – श्रीमती बघेल
मनावर (मप्र.):- (शाहनवाज शेख) 25 अगस्त को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर, मांगलिक भवन मेला मैदान एवं प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथपुरा स्कूल मनावर में अभियान का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल, सांसद प्रतिनिधि नारायण सोनी तथा विधायक प्रतिनिधि सुनील इसके एवं नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विक्रम निगवाल, पन्नालाल पाटीदार, समीर मल जैन तथा गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर रंजना बघेल द्वारा बताया गया कि कोविड-19 महामारी से बचाव का मुख्य उपाय कोविड-19 टीकाकरण है शत प्रतिशत लोग टीका लगावे साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क का उपयोग करें एवं साबुन अथवा सेनीटाइजर से हाथ जरूर धोएं।
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान द्वारा आम जनता से अपील की गई कि इस महाअभियान में समस्त पात्र लाभार्थी कोविड-19 का टीका अवश्य लगावे ताकि इस भयावह महामारी से बचा जा सके इस अवसर पर तहसीलदार सीएस धारवे, नगर पालिका सीएमओ प्रदीप शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के खंड विस्तार प्रशिक्षक एच सी पाचुरेकर, बीपीएम मुकेश पाटीदार, बीसीएम कमल रावल, टीकाकरण कर्मी तुलसा वैष्णव, भावना परमार, माया बेनल, मंजू रावत एवं सुपरवाइजर रमा घाटे, सुनीता गायकवाड, शिक्षा विभाग के शिक्षक, बी ए सी तुकाराम पाटीदार तथा महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर पालिका इंजीनियर ऋतुराज साकले, प्रदीप श्रीवास्तव आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
बीते दिन कोविड-19 अन्तर्गत टिकाकरण महा अभियान अन्तर्गत ब्लाक में 29 टीकाकरण सेंटर बनाए गए, जिसमे निम्न पंचायत कवठी, जाजमखेड़ी, जाटपूर, करोली जिसमें जो ग्राम से बहार है तथा गर्भवती माताए, धात्री माताओ को छोड़कर शेष शतप्रतिशत टीकाकरण हो गया है।
शेष सेंटरों पर बीते दिन महाअभियान अंतर्गत दिए लक्ष्य के अनुसार खबर लिखते तक 80% लक्ष्य हो चुका है शेष 20,% के लिए समय 5 बजे तक पूर्ण कर लिया जाएगा। विगत दिवस अनुविभागीय अधिकारी राहुल चौहान ने आपदाप्रबधन की बैठक ब्लाक स्तरीय आयोजित कर बीएमओ चौहान एवं सीईओ एम एल काग तथा महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सभी टीकाकरण सेंटरों पर विद्युत व्यवस्था सजावट रागोली बनवाई जावे एवं पेयजल की व्यवस्था की जावे सभी विभाग कर्मचारिय व्यापक प्रचार प्रसार कर इस टीकाकरण माह अभियान में सत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण किया जावे, बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राहुल चौहान एव तहसीलदार सी एस धार्वे ने मागलीक भवन मनावर टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण कर शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
समस्त विभाग के अधिकारी यो एव कर्मचारियों ने ब्लाक का भृमण कर सहयोग दिया।