खेत की मिट्टी उठाये जाने से भाई के मकान पर खतरे के बादल
आसिफ़ राजा फर्रुखाबाद
शमशाबाद फर्रुखाबाद।भट्ठा मालिक द्वारा खरीदी गई खेत की मिट्टी उठ पाए जाने से भाई के मकान पर खतरे के बादल पीड़ित ने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा साहब अगर मकान घर गिरी का शिकार हो गया तो जिम्मेदार कौन होगा जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पसियापुर निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र रामदुलारे ने गांव के ही राजेश कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहां आरोपी द्वारा क्षेत्र के ही एक भट्टा मालिक को भाई के घर के बराबर लगे खेत की मिट्टी का सौदा किया गया था सौदा होने के बाद भट्टा मालिक द्वारा मिट्टी का खनन कराया जा रहा है पीड़ित के मुताबिक घर के नजदीक लगे खेत से 5 फुट गहराई तक मिट्टी उठाई जा रही है जिससे उसके भाई विमलेश कुमार के मकान को खतरा हो गया है शिकायती पत्र में यह भी कहा गया बिगत दिनों पूर्ब भाई बिमलेश द्वारा मकान का निर्माण कराया गया था के बाद परिवार सहित बाहर रोजी-रोटी की तलाश में चला गया जो अभी भी बाहर है सूचना भाई को दे दी गई पीड़ित के अनुसार खरीदारी के बाद भट्ठा मालिक द्वारा खेत से मिट्टी उठाए जाने का दौर जारी है जिससे उसके भाई के मकान को खतरा उत्पन्न हो गया है पीड़ित ने आरोपी ग्रामीण के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा साहब अगर मकान गिर गया तो जिम्मेदार कौन होगा पीड़ित ने ग्रामीण के खिलाफ शमसाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यबाही की मांग की।