खो खो प्रतियोगिता का आयोजन ज्योतिबा फुले स्टेडियम में संपन्न होगा
इन्तिजार अहमद खान
इटावा। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल, के सौजन्य से सीबीएसई क्लस्टर-4 ईस्ट ज़ोन खो-खो प्रतियोगिता (गर्ल्स एंड बॉयज़) का भव्य आयोजन ज्योतिबा फुले स्टेडियम, इटावा में संपन्न होगा।स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 21 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे संपन्न होगा। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। प्रतियोगिता में लगभग 12 जिलों की 35 टीमें प्रतिभाग करेंगी, जिनमें 16 टीमें छात्राओं की तथा 19 टीमें छात्रों की होंगी।उन्होंने कहा कि इटावा के लिए यह गर्व की बात है कि इतने बड़े स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन यहाँ हो रहा है। खेल भावना को आगे बढ़ाते हुए प्रतियोगिता की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। डॉ. यादव ने विश्वास जताया कि यह आयोजन न केवल प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा बल्कि इटावा का नाम भी गौरवान्वित करेगा।