Breaking News

गंगा घाटी क्षेत्र में बाढ़ से हालात खराब राहगीरों को आने-जाने में करना पड़ रहा है काफी दिक्कतों का सामना

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़

शमसाबाद फर्रुखाबाद। गंगा घाटी क्षेत्र में बाढ़ के हालात खराब हो चुके हैं लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कही कही तीन-तीन फीट तक गहरे पानी में घुसकर लोगों को जान की बाजी लगाकर आवागमन करना पड़ रहा लोगों की जान खतरे में देख जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधान नियामतपुर भूक्शी अखलाक अहमद ग्राम प्रधान सुल्तानगंज खरेटा सरनाम सिंह ने बाढ़ पीड़ित लोगों को स्टीमर उपलब्ध करा दिया जनप्रतिनिधियों की संयुक्त सेवा से बाढ़ पीड़ितों में एक बार फिर खुशियां देखी जा रही बताया गया है शमशाबाद की गंगा कटरी में आजकल डेढ़ दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में चल रहे हैं कहीं सड़के कट गई तो कहीं रास्ते जलमग्न है और तो और लोग जान की बाजी लगाकर आवा गबन करने को मजबूर है बताया गया है कायमगंज बिरिया डाडा मार्ग पर कासिमपुर तराई के ओर से पुलिया के नजदीक सड़क कट गई इन सब बातों को देखते हुए ग्राम प्रधान अखलाक अहमद नियामतपुर भूक्सी तथा सुल्तानगंज खरेटा के ग्राम प्रधान सरनाम सिंह ने संयुक्त सेवा भाव दर्शाते हुए बाढ़ पीड़ितों को स्टीमर उपलब्ध करा दिए जनप्रतिनिधियों का कहना था कोई अप्रिय घटना न घटे सुरक्षित आवागमन करें इसके लिए उन्हें स्टीमर उपलब्ध कराया गया जनप्रतिनिधियों का यह भी कहना था जब तक क्षेत्र में बाढ़ रहती तब तक स्टीमर की सुविधा उपलब्ध रहेगी जनप्रतिनिधियों की मेहरबानी को लेकर बाढ़ प्रभावित लोगों ने खुशियां जताकर आभार जताया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close