गणतंत्र दिवस को लेकर संगम विहार में सुरक्षा के कड़े निर्देश


एसएचओ, एटीओ व ब्रेवो टीम ने जारी किए आदेश, सत्यापन के बिना किराया और पार्किंग पर रोक
मोमना बेगम
नई दिल्ली (संगम विहार)।आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र संगम विहार थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में संगम विहार के एसएचओ, एटीओ एवं ब्रेवो टीम द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि कोई भी मकान मालिक बिना पुलिस सत्यापन के किसी भी व्यक्ति को किराए पर कमरा या मकान नहीं देगा। यदि कोई मकान मालिक या प्रॉपर्टी डीलर इस आदेश की अनदेखी करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्रॉपर्टी डीलरों को भी निर्देशित किया गया है कि वे मकान दिलाने से पूर्व किरायेदार का पूरा पुलिस वैरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराएं।

इसके अलावा क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग को लेकर भी कड़े नियम लागू किए गए हैं। पुलिस ने निर्देश दिया है कि जिन स्थानों पर वाहन पार्क किए जाते हैं, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे होना अनिवार्य हैं। साथ ही पार्किंग में आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की एंट्री रजिस्टर में दर्ज करना जरूरी होगा, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सके।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। अधिकारियों का कहना है कि गणतंत्र दिवस के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा में चूक पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



