Breaking News
गाली-गलौज व मारपीट के मामले में चार नामजद, मुकदमा दर्ज

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
शमसाबाद (फर्रूखाबाद)। ग्राम बिरिया ढाडा निवासी श्रीमती विनिता पत्नी राजेश की तहरीर पर थाना शमसाबाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।तहरीर के अनुसार, बेचेलाल पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम बिरिया ढाडा सहित चार लोगों ने वादिनी व उनके परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने वादिनी की सूचना पर मु0अ0सं0 208/25 धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी शमसाबाद ने बताया कि मामले की विवेचना प्रचलित है, दोषियों के विरुद्ध साक्ष्य के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।



