गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित सन्देश यात्रा का भव्य स्वागत हुआ

इन्तिजार अहमद खान
इटावा।गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित संदेश यात्रा का गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर इटावा पर शनिवार रात्रि पहुंचने पर अध्यक्ष तरन पाल सिंह कालरा के नेतृत्व में सिख, पंजाबी व सिंधी समाज ने एक साथ मिलकर जोरदार स्वागत किया।
सन्देश यात्रा का नेतृत्व कर रहे अल्प संख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर शनिवार को सुबह श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा का फूल बरसाकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया और वहीं से संदेश यात्रा का शुभांरभ हुआ।संदेश यात्रा लखनऊ से चलकर कानपुर,इटावा,आगरा होकर दिल्ली के चांदनी चौक और शीशगंज गुरुद्वारा तक जाएगी।
उन्होंने बताया कि संदेश यात्रा के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि सिख गुरुओं ने जिस बलिदान और त्याग की परंपरा की नींव रखी थी,उसे हमें आज भी जीवंत बनाए रखने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि हिंदू और सिखों के बीच फूट डालने के प्रयास कभी भी होते रहेंगे,लेकिन हमें सतर्क रहना होगा और इन साजिशों को नाकाम करना होगा।
उन्होंने कहा कि शहीदी दिवस कार्यक्रम हमें यह प्रेरणा देता है कि हम सिख गुरुओं के बलिदान और शहादत की परंपरा को बनाए रखें और इसे वर्तमान समय के अनुसार अपनी रणनीतियों में ढालें।इससे यह सुनिश्चित होगा कि समाज में कोई भी जाति,धर्म, वर्ग अपनी संस्कृति और धर्म को छोड़ने के लिए दबाव में न आएं।उन्होंने 550 वें प्रकाश पर्व और बाल दिवस के अवसर पर होने वाले आयोजनों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब ये कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाते हैं।इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने के निर्णय का स्वागत किया।
गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब पर इटावा की संगत ने फूल मालाओं और फूल बरसाकर यात्रा के साथ आए श्रद्धालुओं दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन कुलवीर सिंह कहलो,सेक्रेटरी जसमेन सिंह,मनजीत सिंह,गुरमीत सिंह और कानपुर से यात्रा में शामिल हुए रमिंदर सिंह रिंकू व हरमीत सिंह का भव्य स्वागत जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल जैसे गगन भेदी नारों के साथ किया।गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने पंज प्यारयों के साथ आए सभी श्रद्धालुओं का माल्यार्पण और सिरोपा पहनाकर स्वागत किया गया।संदेश यात्रा की अगुवाई करने वाले सभी श्रद्धालु इटावा संगत द्वारा किए गए स्वागत व सम्मान से बहुत खुश हुए और उन्होंने इटावा की संगत की भूरि भूरि प्रशंसा की
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष तरन पाल सिंह कालरा ने कहा कि हमें जो भी निर्देश मिले हैं हम सभी उसका पूर्ण श्रद्धा के साथ पालन करेंगे।उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से आए हुए सभी विशिष्टजनों का स्वागत सम्मान करते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया।
स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों में मनदीप सिंह, चरणजीत सिंह,राजू गुलाटी व दीपू अरोड़ा का सराहनीय सहयोग रहा।