ग्यारहवीं शरीफ पर राहगीरों को वितरित की खाद्य सामग्री

इन्तिजार अहमद खान
इटावा। ग्यारहवीं शरीफ के खुशनुमा मौके पर शहर में मुस्लिम समाज द्वारा जहां घरों पर रोशनी कर फातिहा का आयोजन किया गया वहीं श्रद्धालुओं को खाद्य सामग्री विरतीत की गई।
हज़रत शेख अब्दुल क़ादिर जीलानी बड़े पीर साहब गौसे ए आज़म की परम्परा के अनुसार श्रद्धालुओं ने ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर जगह- जगह प्रसाद वितरण किया और श्रद्धालुओं को भोजन कराया। इस अवसर पर कटरा सेवा काली पंजाबी मोहल्ला पर राहगीरों को फल वितरण किये गए जिसमे पूर्व विधायक प्रतिनिधि मुनीर हसन वारसी, एडवोकेट मोहम्मद फहीम अब्बास, एडवोकेट ईशान वारसी, जॉनी खान, रिज़वान इलाही वारसी, अंकुर जैन, मोअज़्ज़म फैज़, सौरभ कुमार, आफ़ाक़ आलम, अदनान खान, संस्कार पोरवाल, रितिक मिश्रा, दानिश कुरैशी, अक़ील, इसरार, अल्फ़ेज़ खान आदि ने श्रद्धालुओं को खाद्य सामग्री वितरण की। इसके अलावा मुस्लिम समाज के घरों में ग्यारहवीं शरीफ पर रोशनी की गई और गौसे ए आज़म की फातिहा दिलाई गई।