Breaking News

जरुरतमंद छात्र हिमांशु के लिए की आर्थिक मदद

ब्यूरो रिपोर्ट

वाराणसी। भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी के मानस पुत्रों व पुत्रियों ने उनके आदर्शो को चरितार्थ करते हुए, अर्थात् काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नूतन पुरातन छात्रों के द्वारा संचालित महामना सेवा समिति ने शिक्षा को ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों व जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए हमहामना निःशुल्क पाठशाला व पुस्तकालय, बड़हलगंज में तथा अन्य शाखाएं गाजीपुर, वाराणसी और बलिया में दो जगह संचालित कर रहें हैं । जिसमे सैकड़ो छात्र व छात्राएं निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर पा रहें हैं। वहीं गोरखपुर के पाठशला में पढ़ रहे छात्र हिमांशु निषाद, जो गलत संगती में आ कर दारु सिगरेट का सेवन करता था लेकिन महामना निःशुल्क पाठशाला, गोरखपुर के शिक्षक शिवम सिंह व सहायक शिक्षक ऋषभ पाण्डेय के अथक प्रयास से उसे नशा मुक्त करा कर रेगुलर पढ़ने आने के प्रेरित किया। जिसकी वजह से हिमांशु को सैकड़ो लोग जानने व प्यार देने लगे जिससे वह रेगुलर पढ़ने भी आने लगा। इसी बीच हिमांशु के पिता का देहांत हो गया। पिता का साया सिर से उठने के कारण पाठशाला से जुड़े सभी लोग बहुत आहत हुए। इसी बीच शिवम् सिंह, और संस्था ( महामना सेवा समिति) के सभी सदस्यों की सहमति से हिमांशु के लिए आर्थिक मदद करने के लिए लोगो से आग्रह किया और चार पांच दिन में लगभग 130+ लोगों की मदद से अजीत वर्मा के व्यक्तिगत अकाउंट 39860 इक्कठा हुआ। इस नेक कार्य में मुख्य रुप से महामना निःशुल्क पाठशाला के यशवत मौर्या, किशन पाण्डेय व महामना सेवा समिति, महामना परिवार व महाकाल ब्लड डोनेशन टीम के सम्मानिति सदस्यों ने सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close