जलवा टैलेंटेड शो में बनारस के प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर
वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। छोटे शहरों के लोगो मे छुपे हुनर को बाहर निकालने के लिए वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी द्वारा जलवा टैलेंटेड कोहिनूर शो 2021 आयोजन किया गया। जिसमें सिंगिंग, डांसिंग, मॉडलिंग, प्रतियोगिता का ऑडिशन कराया गया। इस ऑडिशन मैं लगभग 100 से ऊपर प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें सभी उम्र के बच्चे महिला लडके लड़कियां शामिल रहे, और सभी ने अपनी अपनी प्रतिभा को निखारने हेतु ऑडिशन दिया।
प्रतियोगिता के जज ने बताया कि ये जलवा टैलेंटेड कोहिनूर शो के द्वारा सभी बच्चे महिला लडके लडकियां प्रतिभा की खोज कर उनके छुपे प्रतिभा को निखारा जायेगा और उनके टैलेंट को समाज में देश में बढ़ाया जाएगा और उनकी प्रतिभा को निखार कर उन्हे सम्मानित किया जाएगा।
ऑडिशन को तीन भागों में किया जाएगा और इसका ग्रैंड फिनाले 31 दिसम्बर को कराया जायेगा इस प्रतियोगिता द्वारा बच्चो और बड़ो मैं उत्साह जागृत कर उन्हे एक उड़ान दी जाएगी जिससे सभी अपनी प्रतिभा द्वारा अपने सपनो को पूरा कर सके आत्मनिर्भर बन कर समाज के कला और संस्कृति को बढ़ा सके।
और महिलाओ और लड़कियों को शसक्त बना कर बेटी बचाव बेटी पढ़ाव अभियान को सफल बना कर देश का मान सम्मान बढ़ाया जा सके।