जायंट्स सदस्यों ने हरियाली तीज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

इन्तिजार अहमद खान
*इटावा।जायंट्स ग्रुप ऑफ नव वनिता एवं नवोदिता फेडरेशन 5 यूनिट 1 इटावा ने चाणक्य होटल में बड़े धूमधाम से अपने पदाधिकारियाें के साथ बड़े हर्ष और उल्लास के साथ हरियाली तीज का पर्व मनाया।नमिता तिवारी और ऊषा जी ने यह त्यौहार क्यों मनाया जाता है इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर सभी जायंट्स सखियां मनमोहक ड्रेस में उपस्थित थीं।जायंट्स प्रार्थना के साथ प्रोग्राम शुरू हुआ,सभी पदाधिकारियों का सम्मान पटका पहनाकर तथा फूल गुच्छ भेंट कर किया गया।
*इस अवसर पर स्पेशल कमेटी मेंबर श्रीमती ऊषा यादव,यूनिट वन की डायरेक्टर श्रीमती नीतू पुरवार,सोनिका जी,नीतू जी,नमिता जी, साधना शर्मा,कृष्णा अवस्थी, आशा अवस्थी,सुमन तिवारी, पारोमिता विश्वास,ट्विंकल विश्वास,अर्चना सिंह,अनुपम यादव,नीतू यादव,पूजा यादव, अनीता यादव,संगीता राज, पूजा प्रगति यादव,स्नेह यादव कल्पना अग्रवाल,रेखा अग्रवाल,मंजरी टंडन,प्रीति टंडन,ममता भदोरिया,प्रीति शर्मा,नेहा गुप्ता,मोहिनी मिश्रा सरिता कुशवाहा,काजल , सिद्धि यादव,शालू इत्यादि दोनों ग्रुप्स की सदस्याएं उपस्थित रहीं।ट्विंकल विश्वास और साधना शर्मा की एंकरिंग ने सभी का मन मोह लिया।
सभी ने नृत्य के साथ-साथ भजन और मल्हार गानों की प्रस्तुति भी की। इस दौरान मेहंदी प्रतियोगिता,गायन प्रतियोगिता तथा सबसे अच्छी वेशभूषा किसकी है प्रतियोगिता सम्मिलित सम्पन्न हुई।अपने-अपने क्षेत्र में सभी ने अच्छे-अच्छे पुरस्कार प्राप्त किये और हंसते गाते नाचते हुए सभी ने खूब एन्जॉय किया,डिनर के उपरांत सभी को गिफ्ट वितरित किए गए।